'वन्दे मातरम' से लिया था 'बाहुबली' के म्यूजिक का आइडिया, निर्देशक राजामौली ने रखी थी यह डिमांड
4 months ago | 5 Views
साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' और 2017 में आई 'बाहुबली - द कनक्लूजन' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इन फिल्म ने ना सिर्फ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि ढेरों अवॉर्ड भी जीते। साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की इस फिल्म के लिए म्यूजिक देने वाले एम.एम. कीरवानी को बाहुबली का बैकग्राउंड म्यूजिक देने की प्रेरणा 'वन्दे मातरम' से मिली थी। कीरवानी ने यह बात खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई थी कि क्यों उन्होंने 'वन्दे मातरम' का ही सराहा लिया। कीरवानी का प्रयोग कारगर रहा और यह म्यूजिक दुनिया भर में बहुत पसंद किया गया।
जब वन्दे मातरम से ली थी प्रेरणा
ऑस्कर अवॉर्ड विनर एमएम कीरवानी ने एक इंटरव्यू में बताया, "राजामौली चाहते थे कि मैं वर्ल्ड म्यूजिक बनाऊं। जब भारत जैसा विशाल देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब इसे 'वन्दे मातरम' जैसे कैची नारे की जरूरत थी। ताकि विविधताओं से भरे इस देश के लोगों को एकजुट किया जा सके। तो मैंने 'हैयसा रुद्रसा' लिखा। 'हैयसा' का मतलब वो प्रशंसा कर रहे हैं और 'रुद्रसा' का मतलब आवेग और क्रोध से भरा हुआ। तो किरदार आगे चलते हुए आ रहा है और आप इसके क्रोध और शक्ति की प्रशंसा कर रहे हैं।"
सुपरहिट हो गया था यह म्यूजिक
बता दें कि बाहुबली फिल्म का गाना 'जियो रे बाहुबली' सुपरहिट रहा था और इसके बैकग्राउंड म्यूजिक में 'हैयसा रुद्रसा, है सर्वत्र समुद्र सा', वाला हिस्सा फैंस को खूब पसंद आया था। एम.एम.कीरवानी को फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर मिला था और राजामौली की इस फिल्म ने भी दुनिया भर में तारीफ लूटी। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली अभी अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, पहली फिल्म है बाहुबली-3 और दूसरी है महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म जिसकी शूटिंग की खबरें अक्सर आती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुमने दुनिया को दिखा दिया




