अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुमने दुनिया को दिखा दिया
4 months ago | 5 Views
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की भरपूर तारीफ की है। उन्होंने ये पोस्ट इसलिए शेयर की है क्योंकि एक साल में अभिषेक की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, तीनों फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग है और तीनों फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है।
पढ़िए अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा
अमिताभ बच्चन ने लिखा, "T 5444 - एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनाईं और तीनों अलग-अलग भूमिकाएं - ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कालीधर लापता’…और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..ऐसा, आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया !! मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार । हां हां हां ! तुम मेरे बेटा हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता । और अभी साल का अंत नहीं हुआ है, न जाने क्या क्या गुण और देखोगे !!!
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये फिल्में?
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है। उनकी ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। वहीं अभिषेक की तीसरी फिल्म ‘कालीधर लापता’ जी5 पर है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है।
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की बेटी के पिता बनने की खुशखबरी, सेलेब्स ने दी बधाइयां




