फिल्म जिसमें किया गया था बड़ा खेल, लोग आज तक नहीं जानते कि अमिताभ बच्चन की नहीं थी वो आवाज
4 months ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की साल 2006 में आई फिल्म 'फैमिली' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज उनकी ऑरिजनल नहीं थी। शाह का 'रुतबा', 'चस्का' और 'इंशाअल्लाह' जैसे सुपरहिट गाने जा चुके सिंगर कृष्णा बेउरा ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज दी थी। खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने कृष्णा की डबिंग सुनने के बाद इसे अप्रूव किया था, जिसके बाद पूरी फिल्म में अमिताभ की जगह कृष्णा की आवाज पैच की गई।
जब कृष्णा ने करके दी बच्चन की डबिंग
खुद कृष्णा बेउरा ने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया। दरअसल अमिताभ बच्चन की आंत की सर्जरी हुई थी और वह फिल्म में अपनी आवाज की डबिंग करने नहीं आ सकते थे। सिंगर ने बताया, "मैंने बच्चन साहब के लिए साल 2005 में एक फिल्म आई थी 'फैमिली', उनकी पूरी आवाज मैंने दी थी। असल में अमित जी अब वो अमित जी तो रहे नहीं, अब वो थोड़ा दूसरी तरह से बात करते हैं। आनंद स्टूडियो है बांद्रा में देव आनंद जी का, उस स्टूडियो में डबिंग चल रही थी, डॉल्बी में एक लड़का था उस वक्त लेसली। तो लेसली से बोला गया कि कि यह सर (अमिताभ) की आवाज है, तुम इसे डब कर सकते हो? उसने पूछा कि यह सर की ही तो आवाज है।"

अमिताभ से अप्रूव कराई गई थी आवाज
तब लेसली को बताया गया कि यह सर की आवाज नहीं है, एक लड़का है कृष्णा करके यह उसकी आवाज है, उसने डबिंग की है। इस पर लेसली चौंक गया और पूछा- हो ही नहीं सकता। यह तो लग ही उनकी आवाज रही है। उसने आकर देखा तो बोला कि अरे यार, एकदम मैच कैसे कर रहा है यह बंदा। इसके बाद उन्होंने उस डबिंग को हॉस्पिटल भेजा और क्योंकि फिर से सर्जरी हुआ था बच्चन साहब की आंत का तो सुनाया गया वो अमित जी को और उनका अप्रूवल लिया गया। तो उन्होंने बोला की ठीक है, आप मेरी आवाज की डबिंग इनसे करवा लीजिए। इसके बाद कृष्णा ने फिल्म में अमिताभ बच्चन का हर डायलॉग खुद डब किया।
लोग नहीं समझ पाए क्या था पूरा मामला
बात फिल्म की करें तो राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर सिर्फ 5.7 रेटिंग मिली थी और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, भूमिका चावला, सुशांत सिंह, आर्यनमान और कादेर खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था। फिल्म से अमिताभ बच्चन के डायलॉग सुनकर कई कॉमेडियन्स ने मिमिक्री की थी, लेकिन शायद ही किसी को पता था कि वो असल में अमिताभ बच्चन की आवाज थी ही नहीं।
ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने गेट के सामने से भगा दिया था, आज शाहरुख खान का घर है वही 'मन्नत'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




