एक्टर को एक्टर ही रहना चाहिए — 'अंदाज़ 2' के प्रमोशन में बोले सुनील दर्शन

एक्टर को एक्टर ही रहना चाहिए — 'अंदाज़ 2' के प्रमोशन में बोले सुनील दर्शन

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के अनुभवी फिल्ममेकर सुनील दर्शन, जो 2000 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं — अपनी आने वाली फिल्म अंदाज़ 2 के साथ-साथ इंडस्ट्री को लेकर दिए गए बेबाक बयानों के चलते। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने मौजूदा बॉलीवुड ट्रेंड्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि "जब तक आप मॉनिटर स्क्रीन के पीछे ना जाकर डायरेक्टर पर विश्वास करते, तब तक आप एक एक्टर ही रहेंगे। लेकिन जैसे ही आप कैमरे के पीछे जाने लगते हैं, आप अपनी ही फिल्म के विनाशकर्ता बन जाते हैं। एक्टर को एक्टर ही रहना चाहिए।

सुनील दर्शन का यह बयान उन एक्टर्स पर सीधा निशाना माना जा रहा है जो आजकल स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एडिटिंग तक में दखल देने लगे हैं। उनका मानना है कि इससे फिल्मों की क्रिएटिव गुणवत्ता पर असर पड़ता है और दर्शक जुड़ नहीं पाते।

यही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड में विदेशी डिग्रीधारी क्रिएटिव्स की बढ़ती मौजूदगी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ट्रेनिंग जरूरी है, लेकिन उसमें भारतीय भावनात्मकता और सांस्कृतिक समझ की कमी होती है, जो हमारी कहानियों का दिल बनती है।

8 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली अंदाज़ 2 सुनील दर्शन की निर्देशन में वापसी है। यह फिल्म 2003 में आई अंदाज़ की सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें उस वक्त लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार नजर आए थे। अंदाज़ 2 में नई पीढ़ी के एक्टर्स आयुष कुमार, आकैशा, और नताशा फर्नांडीज़ नजर आएंगे। फिल्म का संगीत एक बार फिर नदीम-श्रवण फेम नदीम शफी ने तैयार किया है और गीत समीर अंजन ने लिखे हैं। गायक मंडली में शान, जावेद अली, अमित मिश्रा, पलक मुछाल, और असीस कौर जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।

जहां एक ओर अंदाज़ 2 पुराने बॉलीवुड रोमांस की वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर सुनील दर्शन के ये विवादित बयान इंडस्ट्री में एक्टर्स और डायरेक्टर्स की भूमिकाओं को लेकर बहस को फिर से हवा दे रहे हैं। अगस्त में फिल्म के साथ-साथ सुनील दर्शन की सोच भी चर्चा का विषय बन सकती है।

ये भी पढ़ें: अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी का टीज़र रिलीज़ हुआ!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सुनील दर्शन     # अंदाज़ 2    

trending

View More