अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी का टीज़र रिलीज़ हुआ!
4 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट के एक समय के उभरते सितारे, उन्मुक्त चंद की अनकही कहानी अब पर्दे पर आने वाली है। अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी नामक डॉक्यूमेंट्री का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है, जो उनके संघर्ष, असफलताओं और क्रिकेट से लेकर अमेरिका तक के सफर को दर्शाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री उन्मुक्त की जिंदगी के उस पहलू को सामने लाने का प्रयास करती है, जिसे अब तक शायद ही किसी ने जाना हो।
टीजर में उन्मुक्त खुद अपनी भावनाओं और अनुभवों को साझा करते नजर आ रहे हैं, जहां वे बताते दिख रहे हैं कि कैसे युवा क्रिकेटरों पर अगले उन्मुक्त चंद का टैग लगना एक बोझ बन जाता है। इस डॉक्यूमेंट्री में उनके संघर्षों, असफलताओं, और फिर अमेरिका में क्रिकेट खेलने के सफर को विस्तार से दिखाया जाएगा।
2012 में जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब टीम की कप्तानी उन्मुक्त चंद ने की थी। अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता से उन्होंने उस समय क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया था। उनके अंदाज को देखकर उन्हें भविष्य का विराट कोहली तक कहा जाने लगा था। लेकिन उस चमकती हुई शुरुआत के बाद धीरे-धीरे उनका नाम खेल के बड़े मंच से गायब हो गया। प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर उन्मुक्त चंद कहां चले गए? और क्यों 28 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया?
ऐसे ही अनेक सवालों के जवाब इस डॉक्यूमेंट्री में हैं, जो उन्मुक्त चंद के न केवल असफल प्रयासों और कठिन संघर्षों को उजागर करती है, बल्कि उनके अमेरिका में क्रिकेट खेलने तक पहुंचने की कहानी भी बयां करती है।
अनब्रोकन का निर्देशन राघव खन्ना ने किया है, जो पहले नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली के भी निर्देशक रह चुके हैं। इस परियोजना का निर्माण रिवरलैंड एंटरटेनमेंट और तुडिप एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। डॉक्यूमेंट्री सितंबर में रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की निशानची का फर्स्ट लुक रिलीज़, इस दिन होगी रिलीज़!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अखंड # क्रिकेट




