स्वरा भास्कर ने लोगों से की गाजा रैली में शामिल होने की अपील, लोग बोले- पहलगाम के पीड़ितों का क्या
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सामाजिकऔर राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने के लिए ट्रोल होती रही हैं। उनके विचारों को समर्थन भी मिलता है और उनके खिलाफ भी बोला जाता है। अब ऐसे में स्वरा ने एक बार फिर एक ऐसा मुद्दा छेड़ दिया है, जिसपर बहस शुरू हो गई है। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन और गाजा के समर्थन में एकजुटता रैली का पोस्टर शेयर करते हुए मुंबई के लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।
स्वरा भास्कर का पोस्ट
स्वरा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपील की है कि मुंबई के लोग 18 जून को होने वाली रैली में शामिल हों। यह रैली बुधवार को आजाद मैदान में आयोजित की जाएगी, जिसे भाकपा, भाकपा माले और समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों और कुछ अन्य संगठनों ने आयोजित किया है।
ट्रोल हो स्वरा
स्वरा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारत के मुद्दों पर नहीं बोलने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ने स्वरा को पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी। एक यूजर ने लिखा, 'पहलगाम के लिए ये सब नहीं किया', एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम, बांग्लादेशी हिंदू, सीरिया के क्रिस्चियन, सूडान में क्रिस्चियन, पाकिस्तान में हिंदू, क्रिस्चियन को छोड़कर इसे सिर्फ इसकी चिंता है।' एक यूजर ने लिखा ‘फिलिस्तीन चली जाओ’, अन्य यूजर ने लिखा ‘आप हमेशा एक ही पक्ष के लिए विरोध क्यों करती हैं? पहलगाम के पीड़ितों का क्या?”
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने किसी अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर अपनी राय दी हो। इससे पहले भी वह रोहिंग्या मुद्दे पर भी एक्ट्रेस अपना पक्ष रख चुकी हैं। उन्हें अपने इन्हीं विचारों के लिए ट्रोल किया गया है।
ये भी पढ़ें: नंगा मुझे होना था...जब ऋषि कपूर को बिना कपड़ों के देख घबरा गईं अरुणा, इनके कहने पर किया शूट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




