नंगा मुझे होना था...जब ऋषि कपूर को बिना कपड़ों के देख घबरा गईं अरुणा, इनके कहने पर किया शूट

नंगा मुझे होना था...जब ऋषि कपूर को बिना कपड़ों के देख घबरा गईं अरुणा, इनके कहने पर किया शूट

5 months ago | 5 Views

फिल्म बॉबी जो 1973 में रिलीज हुई थी, इसमें ऋषि कपूर ने एक बोल्ड सीन दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। इस सीन में ऋषि कपूर के साथ अरुणा ईरानी भी थीं। अब इस फिल्म को लेकर उनकी को-स्टार रहीं अरुणा ने एक दिलचस्प बात बताई है। अरुणा ने बताया कि शुरू में पहले उन्होंने शूट करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें शर्म आ रही थी। लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें मनाया।

क्या हुआ था

लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने कहा, 'मैंने तो पहले मना कर दिया था। वह न्यूड आते हैं और टॉवल से अपने बालों को सुखाते हैं। उन्होंने वो शॉट दिया। मैंने राज जी से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा वहां मत देखना ना, गलत चीजें मत देखो और सही चीजों को देखो। लास्ट में मैंने वो सीन कर ही दिया।'

Neetu Singh Birthday: नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी में अपने ही बन गए  थे विलेन, मिलना भी था दुश्वार - Neetu Singh Birthday: Rishi Kapoor And  Neetu Kapoor love

ऋषि कपूर बोले थे नंगा मैं हुआ था

अरुणा ने बताया कि बाद में जब दोनों किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब ऋषि ने उनसे पूछा था कि क्यों वह अनकम्फर्टेबल हो रही थीं। अरुणा ने कहा, 'मैं चिंटू जी के साथ रवि मल्होत्रा की फिल्म कर रही थी। उन्होंने कहा कि अरुणा दी मुझे आपसे एक बात पूछनी है। आप सीन में काफी ऑब्जेक्शन किया, लेकिन नंगा तो मुझे होना था, आप क्यों ऑब्जेक्ट कर रहे थे।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने फिर उन्हें बताया कि मुझे शर्म आ रही थी। उन्होंने कहा कि मैं यही सोचकर परेशान हो रहा था कि आपको क्यों शर्म आ रही थी जब नंगा मैं था सीन में। मुझे लगा उनकी बात में पॉइंट तो था। वह सही थे।'

बॉबी के बारे में बता दें कि यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसके जरिए ऋषि और डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह उस समय की एक बोल्ड फिल्म थी। फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा फरीदा जलाल, प्राण, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, जगदीश राज और दुर्दा खोते थे।

ये भी पढ़ें: 2 घंटे की लाइव परफॉरमेंस के लिए इतने करोड़ लेते हैं अरिजीत सिंह, सुनकर हिल जाएगा दिमाग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More