एक्स से बदला या नए प्यार की शुरुआत? रिलीज हुआ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का धमाकेदार ट्रेलर
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के एंटरटेनमेंट पैकेज वरुण धवन और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है — और कहना गलत नहीं होगा कि इसमें मस्ती, प्यार, जलन और जुगाड़ की पूरी फुल डोज़ है!
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर साफ तौर पर दिखाता है कि कहानी सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि प्योर प्लानिंग और पागलपन की भी है। ट्रेलर में पता चलता है कि वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा कभी रिलेशनशिप में थे, और जान्हवी कपूर-रोहित सराफ की जोड़ी भी प्यार में थी। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब सान्या और रोहित एक-दूसरे से शादी करने वाले होते हैं।

बस फिर क्या! अपने-अपने एक्स को जलाने और उनकी शादी में खलल डालने के लिए वरुण और जान्हवी मिल जाते हैं, और शुरू होता है मिशन ब्रेकअप! कई मज़ेदार ट्रिक्स, ड्रामे और प्लानिंग के बीच ये दोनों क्या वाकई अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे? या फिर जलन दिखाते-दिखाते खुद ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठेंगे? यही रहस्य फिल्म देखने के बाद खुलेगा।
ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स का शानदार बैलेंस देखने को मिला है। वरुण और जान्हवी की केमिस्ट्री नई और फ्रेश लगती है, वहीं सान्या और रोहित भी अपने किरदारों में सहज नज़र आते हैं। मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स फिल्म में तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को प्रोड्यूस किया है करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और मेंटॉर डिसाइपल एंटरटेनमेंट ने। फिल्म 2 अक्टूबर 2025, दशहरा के मौके पर रिलीज़ हो रही है, और ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म फेस्टिव सीज़न में दर्शकों को एक हल्का-फुल्का, एंटरटेनिंग अनुभव देने वाली है।
ये भी पढ़ें: नए साल पर आएगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




