पलक तिवारी को पॉकेट मनी देने के लिए काम करवाती थीं श्वेता तिवारी, बाथरूम धोने के देती थीं हजार रुपये
4 months ago | 5 Views
पलक को दिया है बजट
दरअसल, भारती पॉडकास्ट में श्वेता ने कहा, 'मैंने पलक को हमेशा बजट दिया है। उसे 16 साल से पहले मेकअप करने नहीं दिया और ना ही तब तक फोन दिया जब तक की उसका स्कूल पूरा नहीं हो गया।'
कैसे काम करवाकर देती थीं पैसे
श्वेता ने कहा, ‘मैंने उसे बजट दिया था खर्चों को लेकर। जैसे कि मैंने उसे 25 हजार तक का खर्च करने को बोला था और अगर वह 25 से 30 हजार खर्च कर लेती तो उसे पता था कि अब उसे घर का काम करना बोगा। अपना बाथरूम साफ करने के लिए उसे 1000 रुपये मिलते, बेड साफ करने के लिए 500 और बर्तन धोने के 1000 रुपये देती थी। उसे फिर ये सभी काम करने होते थे।’
पलक के पैसों को करती हैं इन्वेस्ट
श्वेता ने यह भी बताया कि जबसे पलक कमा रही हैं तबसे श्वेता उनके पैसों को इन्वेस्ट कर रही हूं। उन्हें सिर्फ कुछ अमाउंट ही दिया जाता है। वह बोलीं, 'मैं उसके पैसों को उसके अकाउंट में नहीं रहने देती हूं और वह बोलती रहती है कि मुझे कंगाल कर दिया, मेरे पैसे निकाल लिए। मैं भी उसे बोलती हूं कि आज जो वो उसी सेविंग्स है, उतनी किसी के पास नहीं होगी। मैंने उसे चेक साइन करने को बोलती हूं और बाकी सभी बैंक के पेपर्स पर भी ताकि मैं सेविंग करूं और साथ ही पैसों को इन्वेस्ट भी करूं।'
ये भी पढ़ें: शेफाली की मौत के बाद ऐसा है पति पराग और सिम्बा का हाल? वीडियो देख फैंस हुए परेशान




