शेफाली की मौत के बाद ऐसा है पति पराग और सिम्बा का हाल? वीडियो देख फैंस हुए परेशान
4 months ago | 5 Views
पराग ने शेयर की शेफाली की यादें
दरअसल, शेफाली जरीवाला के निधन के एक महीना होने वाला है। ऐसे में पराग के लिए इस गम से निकल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल होता दिख रहा है। साथ ही यूजर्स उनके डॉग सिम्बा का हाल भी पूछ रहे हैं। पराग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शेफाली संग उनकी कई खूबसूरत यादें कैद हैं। इस वीडियो के शुरुआत में शेफाली की मांग भरी हुई तस्वीर नजर आ रही है। वहीं, इस वीडियो में पराग ने शेफाली के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक पूरी रील शेयर की है।
इस हाल में हैं सिम्बा और पराग
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही पराग त्यागी ने इमोशन कैप्शन शेयर किया है। पराग ने लिखा, 'मैं तुम्हें अपनी बाहों में तो नहीं समेट सकता, लेकिन मैं तुम्हें अपने दिल में, अपनी आंखों में समेटे रहता हूं - हर पल, हर मिनट, हर दिन...। यह रील सिर्फ उन सभी प्यारे दोस्तों के लिए है जो सिम्बा और मेरे लिए वाकई चिंतित हैं। वे पूछते रहते हैं कि हम कैसे रह रहे हैं? इसलिए साथ बिताए अपने खूबसूरत पल आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं और इसी तरह हम तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। परी हर जगह है। परी हमारे दिल में, हमारी सांसों में, हमारी आत्मा में, हमारे शरीर की हर कोशिश में है। उसे प्यार करते रहो, उसके लिए प्रार्थना करते रहो। ईश्वर आप सभी का भला करे, परी की तरफ से ढेर सारा प्यार।' #शेफालीजारीवाला
ये भी पढ़ें: एक फिल्म को प्यार दिया, एक को प्यार के साथ पैसा, तन्वी और सैयारा को लेकर बोले अनुपम खेर




