प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुआ था रामायण में शूर्पणखा का रोल, इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं की फिल्म

प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुआ था रामायण में शूर्पणखा का रोल, इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं की फिल्म

5 months ago | 5 Views

नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में कई स्टार्स शामिल हो गए हैं। रणबीर कपूर यहां राम बन रहे हैं वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता का रोल कर रही हैं। रकुल प्रीत फिल्म में शूर्पणखा का किरदार निभा रही हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि रकुल से पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में शूर्पणखा का किरदार निभाने का ऑफर दिया था।

क्यों नहीं प्रियंका ने की फिल्म

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका को शूर्पणखा के रोल का ऑफर दिया था, लेकिन उनके इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से एक्ट्रेस के पास टाइम नहीं है। इसके बाद रकुल को फिल्म में लिया गया। रकुल परफेक्टली फिट हो गईं रोल में और एक फ्रेंशनेस लेकर आईं किरदार में।

वैसे प्रियंका को हिंदी फिल्म में देखने के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लास्ट वह फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में थे।

प्रियंका चोपड़ा ने ठुकराया 835 करोड़ी 'रामायण' का ऑफर, रणबीर कपूर की पिक्चर  के लिए थी पहली पसंद | Priyanka Chopra Reject Ranbir Kapoor 835 crore  Ramayana She Was first choice for ...

रामायण की स्टार कास्ट

वहीं रामायण की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें यश, रावण का किरदार निभाएंगे। सनी देओल, हनुमान का, रवि दुबे लक्ष्मण, मोहित रैना भगवान शिव का। वहीं अरुण गोविल, राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे, लारा दत्ता, कैकेयी का, काजल अग्रवाल करेंगी मन्दोदरी का रोल।

प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिलहाल अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। वह हेड ऑफ स्टेट, द ब्लफ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह एस एस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी29 में भी नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ महेश बाबू लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: दिव्या दत्ता ने बताया क्यों नहीं करना चाहतीं शादी, बोलीं- मर्द मेरी तरफ आकर्षित होते हैं और मैं...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More