श्रद्धा कपूर ने किया एलान – 'छोटी स्त्री' ला रही है बच्चों के लिए हॉरर-कॉमेडी का धमाका!

श्रद्धा कपूर ने किया एलान – 'छोटी स्त्री' ला रही है बच्चों के लिए हॉरर-कॉमेडी का धमाका!

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की सबसे अनोखी और सफल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘स्त्री’ अब बच्चों के लिए भी एक खास तोहफा लेकर आ रही है। हाल ही में ‘थामा’ केट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने घोषणा की कि एक एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्मसभी उम्र के दर्शकों के लिए बनाई गई है और इसमें डर, मस्ती और मैजिक का शानदार मेल होगा।

श्रद्धा ने मंच से कहा: "मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब बच्चों के लिए 'छोटी स्त्री' ला रहा है। यह थिएटर में रिलीज़ होगी और पूरे परिवार के लिएमनोरंजन से भरपूर होगी। भारत के लिए यह एक बेहद रोमांचक समय है।"

Choti Stree: स्त्री 3 से 6 महीने पहले आएगी एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री', श्रद्धा  कपूर ने दिया बड़ा अपडेट

'छोटी स्त्री' को अमर कौशिक और निरेन भट्ट ने कॉन्सेप्ट किया है और खास बात यह है कि इसका अंत एक लाइव-एक्शन सीन से होगा, जो सीधे ‘स्त्री3’ की शुरुआत करेगा। यानी एनिमेशन और लाइव-एक्शन का यह अनोखा मेल भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।इस घोषणा केसाथ ही यह साफ हो गया है कि 'स्त्री यूनिवर्स' अब केवल युवाओं और वयस्कों तक सीमित नहीं रहेगा। निर्माता दिनेश विजान ने बताया कि “हमनेमहसूस किया कि बच्चों के लिए हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में कुछ खास नहीं है, और ‘छोटी स्त्री’ उस खाली जगह को भरने जा रही है।”

2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' से शुरू हुआ यह यूनिवर्स अब तक ‘रूही’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सफल फिल्मों के साथ दर्शकों का दिल जीतचुका है। ‘स्त्री 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास रच दिया था।

अब सबकी निगाहें ‘छोटी स्त्री’ पर टिकी हैं, जो न सिर्फ बच्चों को डराएगी (थोड़ा-सा) बल्कि खूब हँसाएगी भी। और हां, अंत में एक ऐसा ट्विस्ट देनेवाली है जो सीधे ‘स्त्री 3’ की दुनिया का दरवाज़ा खोलेगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा ड्रामा: तान्या मित्तल की आंखों से छलके आंसू
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


# छोटी स्त्री     # श्रद्धा कपूर    

trending

View More