Bigg Boss 19 में बड़ा ड्रामा: तान्या मित्तल की आंखों से छलके आंसू
2 months ago | 5 Views
टीवी का सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा की तरह विवादों, ड्रामे और एंटरटेनमेंट से भरपूर चल रहा है। शो में हर हफ्ते रिश्ते बदलते दिखाई देते हैं, और इस बार ताल ठोकते नजर आ रहे हैं अमाल मलिक और तान्या मित्तल। दोनों को अक्सर घर के अंदर एक कपल की तरह देखा गया था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदलते नजर आ रहे हैं।
वोटिंग को लेकर मची खींचतान
वीकेंड का वार आने से पहले एक बार फिर घर में वोटिंग को लेकर माहौल गरमा गया। इस हंगामे के बीच अमाल और तान्या आमने-सामने आ गए। तान्या पर आरोप लगे कि उन्होंने दूसरों से यह कहा कि वह वोटिंग के समय अमाल का साथ देंगी। इस पर जीशान ने भी तान्या को घेरते हुए सवाल किया।

तान्या और अमाल का टकराव
प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जीशान, तान्या से कहते हैं – "तुमने ऐसा कहा कि तुम अमाल को वोट दोगी।" इस पर तान्या तुरंत सफाई देते हुए कहती हैं, "ऐसा कुछ नहीं था, मैं तो बस मजाक-मस्ती कर रही थी।" मगर अमाल उनकी यह बात सुनकर भड़क जाते हैं और कहते हैं – "मुझे ऐसे दोस्त नहीं चाहिए जो मेरी पीठ पीछे अलग बातें करें।"
तान्या के आंसू
इस पूरे वाकये से तान्या भावुक हो जाती हैं। प्रोमो में देखा गया कि बहस बढ़ने के बाद तान्या की आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगती हैं। वहीं अमाल का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा।
शो में नया ट्विस्ट
कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए इस प्रोमो के बाद फैंस में हलचल मच गई है। दर्शक अब देखना चाहते हैं कि इस टकराव के बाद अमाल और तान्या का equation घर में कैसा नजर आएगा। क्या दोनों के बीच बनी यह दरार गहराएगी या फिर बिग बॉस के घर में रिश्तों की तरह यह झगड़ा भी जल्दी सुलझ जाएगा, यह आने वाला एपिसोड ही दिखाएगा।
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल और वरुण धवन की जुगलबंदी से नहीं हटेगी नजर, मजेदार है दोनों का मस्ती भरा वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 19 # सलमान खान




