फिल्म किंग के लिए शाहरुख खान ने खुद किया था जयदीप अहलावत को फोन, एक्टर बोले-उन्हें कौन नकारेगा

फिल्म किंग के लिए शाहरुख खान ने खुद किया था जयदीप अहलावत को फोन, एक्टर बोले-उन्हें कौन नकारेगा

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत को पिछले कुछ सालों में नए प्रोजेक्ट्स में काम करते देख उनके फैंस खुश हैं। एक्टर ने 'पाताल लोक' जैसी सीरीज में अपने काम की छाप छोड़ी है। अब एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने खुद हाल में के इंटरव्यू में पुष्टि की है कि वो किंग में एक छोटा किरदार निभाने वाले हैं। खास बात ये है कि उन्हें खुद शाहरुख खान ने फोन कर रोल ऑफर किया है।

शाहरुख ने किया फोन

जयदीप अहलावत ने फोल्म किंग में कास्ट होने पर लल्लनटॉप के साथ बातचीत में कहा, "SRK सर, काफी समय से सोच रहे थे इस चीज को, जैसे मुझे पता लगा है, लेकिन सिद्धार्थ आनंद भाई थोडा हिचक रहे होंगे की छोटा पार्ट है तो फिल्म ज्वेल थीफ के बाद। लेकिन खान साब तो खान साब हैं। उन्होंने कहा मैं बात करता हूं। अब उनकी बात कौन नकारेगा।”

Jaane Jaan Actor Jaideep Ahlawat Forgot He Was An Actor While Doing Scene  With Shah Rukh Khan In Raees - Entertainment News: Amar Ujala - Jaideep  Ahlawat:शाहरुख खान के लिए जयदीप अहलावत

जयदीप ने की शाहरुख की तारीफ

आगे जयदीप ने शाहरुख खान की तारीफ में कहा, "मैं उन्हें वाकई पसंद करता हूं। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातों में, पांच से सात बार हम मिले हैं, रईस से शुरू करके, जहां मैंने उनके साथ चार से पांच दिनों तक शूटिंग की, और उसके बाद भी, जब भी हम मिले, उन्होंने हमेशा मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं उनका सबसे करीबी हूं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। उनमें कुछ अद्भुत गुण हैं। जब भी मैं उनसे मिला हूं, उन्होंने मुझे महत्वपूर्ण महसूस कराया है।"

बता दें, हाल में जयदीप, सैफ अली खान के साथ फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी जबदस्त एक्टिंग और डांस स्किल की खूब तारीफ हुई। जयदीप को इससे पहले ऐसे किरदार में इस तरह से डांस करते हुए नहीं देखा गया था।

ये भी पढ़ें: जब जयदीप अहलावत को 20 बंदूकधारी पुलिसवालों ने घेरा, भगवान से की थी गोली ना चलने की प्रार्थना
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More