जहराक लुक से इम्प्रेस हुई इंडस्ट्री, डॉन 3 में विक्रांत मैसी की जगह लेंगे करणवीर मेहरा?

जहराक लुक से इम्प्रेस हुई इंडस्ट्री, डॉन 3 में विक्रांत मैसी की जगह लेंगे करणवीर मेहरा?

4 months ago | 5 Views

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 को लेकर चर्चा में हैं। पहल विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, कुछ वक्त पहले खबर आई कि विक्रांत मैसी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। विक्रांत मैसी की एग्जिट के बाद कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के बारे में सोचा जा रहा है। करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी फिल्म सिला को लेकर चर्चा में हैं।

डॉन 3 में नजर आएंगे करणवीर मेहरा

मिड डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्रांत की एग्जिट के बाद करणवीर मेहरा के नाम पर विचार किया जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया, “अभी कुछ कंफर्म नहीं है, लेकिन करण के नाम पर विचार किया जा रहा है। उनके ट्रॉन्सफॉर्मेशन और सिला में स्क्रीन प्रेजेंस ने इंडस्ट्री में काफी लोगों को इम्प्रेस किया है।”

रणवीर सिंह को ऑनस्क्रीन टक्कर देने को तैयार विक्रांत मैसी, डॉन 3 में बनेंगे  विलेन - Actor Vikrant Massey to play the villain opposite Ranveer Singh in  Don 3 tmovx - AajTak

2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म

डॉन 3 की बात करें तो ये फिल्म फरहान अख्तर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म डॉन फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। पहले दो पार्ट में शाहरुख खान डॉन की भूमिका में नजर आए थे।

जहराक से इम्प्रेस हुए इंडस्ट्री के लोग

करणवीर मेहरा की फिल्म सिला की बात करें तो फिल्म में करणवीर मेहरा जहराक का किरदार में नजर आएंगे। करणवीर मेहरा का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। करणवीर मेहरा का ये लुक टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सिलेब्स भी शेयर कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन, अपारशक्ति खुराना, मुनव्वर फारूकी, मौनी रॉय और राहुल देव ने करणवीर मेहरा के इस लुक को अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।

ये भी पढ़ें: सैयारा की शानदार कमाई के बीच आगे बढ़ी अजय की फिल्म की रिलीज डेट, धड़क 2 से होगा क्लैश
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More