धुरंधर म्यूज़िक लॉन्च में चमकी सारा अर्जुन—“गहरा हुआ” बना दिल की धड़कन

धुरंधर म्यूज़िक लॉन्च में चमकी सारा अर्जुन—“गहरा हुआ” बना दिल की धड़कन

1 day ago | 5 Views

मुंबई में हुए धुरंधर एल्बम लॉन्च ने महज़ एक म्यूज़िक इवेंट होकर नहीं रह गया—यह स्टार पावर, लाइव परफॉर्मेंस और असली उत्साह से भरी एक शाम बन गया। रणवीर सिंह की हाई-वोल्टेज एनर्जी, हनुमानकाइंड की दमदार स्टेज प्रेज़ेंस और डेब्यूटेंट सारा अर्जुन की नैचुरल चार्म ने मिलकर इस इवेंट को एक यादगार जश्न में बदल दिया। जैसे ही एल्बम के ट्रैक एक-एक करके सामने आए, सबकी नज़र इस बात पर थी कि सारा का पसंदीदा गाना कौन सा है—और उन्होंने बिना किसी झिझक के उसका नाम ले लिया। 

एक प्यारी मुस्कान के साथ सारा ने कहा, “मेरे लिए तो जवाब बहुत साफ़ है—गहरा हुआ मेरा फेवरेट है। अरिजीत सिंह की आवाज़ और शाश्वत सचदेव की कम्पोज़िशन ने इसे बहुत ही सुंदर और सोलफुल बनाया है। हमें अपने हर ट्रैक पर गर्व है, हमने म्यूज़िक में सचमुच कमाल किया है। अब देखते हैं फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं!” उनकी यह मासूम, सच्ची प्रतिक्रिया साफ दिखाती है कि सारा सिर्फ़ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि अपने दिल से भी एक आर्टिस्ट हैं।


“गहरा हुआ” के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, और गाना अरिजीत सिंह व अरमान खान ने गाया है—जिसमें जज़्बात की कोमलता और सुरों की गहराई इतनी सहजता से जुड़ती है कि धुरंधर के तेज़- तर्रार, स्पाई-थ्रिलर एस्थेटिक्स के बीच यह गाना एक शांत, दिल छू लेने वाला ठहराव बनकर उभरता है। यह ट्रैक पहले ही दर्शकों के बीच अपने इमोशनल म्यूज़िक की वजह से हलचल मचा चुका है।

धुरंधर, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट, लिखा और को-प्रोड्यूस किया है, असल रॉ-ऑपरेशन्स और जियोपॉलिटिकल टेंसन से प्रेरित एक हाई-स्टेक्स स्पाई ड्रामा है। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसी दमदार कास्ट है—जो इस प्रोजेक्ट को और भी भारी-भरकम बनाती है।

फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन उसके पहले ही, एल्बम को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। “गहरा हुआ” जैसे ट्रैक न सिर्फ़ धुरंधर की भावनात्मक धड़कन स्थापित कर रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि एक स्पाई-थ्रिलर में भी संगीत दिल को छूने की सबसे बड़ी ताकत रखता है। अगर सारा अर्जुन की बात सच साबित हुई—तो यह गाना आने वाले महीनों में हर प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना लेगा।

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर ने ‘एनिमल’ की 2 साल की सालगिरह पर शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सारा अर्जुन     # धुरंधर    

trending

View More