अनिल कपूर ने ‘एनिमल’ की 2 साल की सालगिरह पर शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट

अनिल कपूर ने ‘एनिमल’ की 2 साल की सालगिरह पर शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट

3 days ago | 5 Views

अनिल कपूर ने हाल ही में 2023 की एक्शन थ्रिलर एनिमल की दो साल की सालगिरह सोशल मीडिया पर मनाई। उन्होंने लिखा, “एक ऐसी फिल्मके 2 साल जो सिर्फ़ रिलीज़ ही नहीं हुई, बल्कि #2YearsofAnimal बन गई।” उनके इस पोस्ट के साथ एक बिहाइंड-द-सीन्स कोलाज भी साझाकिया गया है, जिसमें अनिल कपूर की सेट पर को-स्टार्स के साथ मौजूदगी और फिल्म के फैंस पर स्थायी प्रभाव को दिखाया गया है।

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर ने डबल रोल किए हैं, जबकि अनिल कपूर ने सख्त पिता बलबीर सिंह का किरदारनिभाया। फिल्म में पिता-बेटे के तनावपूर्ण रिश्ते को दिखाया गया है, जो तब और गहरा हो जाता है जब रणविजय अपने पिता पर हत्या की कोशिश केबाद बदला लेने के मिशन पर निकल पड़ता है।

शादी की सालगिरह पर पत्नी से दूर अनिल कपूर ने यूं किया विश, सुनीता संग  तस्वीरें शेयर कर बोले- ''तुम्हारे साथ हर दिन जवां हो रहा हूं'' - anil kapoor  ...

1 दिसंबर 2023 को स्टैंडर्ड और IMAX फ़ॉर्मेट में रिलीज़ हुई एनिमल ने मिले-जुले रिव्यूज़ के बावजूद ज़बरदस्त कमर्शियल सफलता हासिल की।फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 918 करोड़ कमाए, जिससे यह 2023 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और सबसे ज़्यादाकमाई करने वाली A-रेटेड फिल्म बनी। साथ ही, यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई। पोस्ट-क्रेडिट सीन में एनिमल पार्कका टीज़र भी दिखाया गया, जो अब शुरुआती डेवलपमेंट में है।

टी-सीरीज़ फ़िल्म्स, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियोज़ ने मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन किया। अमित रॉय की सिनेमैटोग्राफ़ी और प्रीतम, JAM8, विशाल मिश्रा जैसे म्यूज़िक कंपोज़र्स ने फिल्म के ड्रामा और इमोशनल असर को और बढ़ाया। 204 मिनट के रनटाइम के साथ एनिमल अबतक की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई।

क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की। 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एनिमल को 19 नॉमिनेशन मिले और छह अवॉर्ड जीते, जिनमें रणबीर कपूर काबेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी शामिल है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ने स्पेशल मेंशन, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन समेत तीनअवॉर्ड जीते। इस सफलता ने एनिमल को आज के बॉलीवुड में एक लैंडमार्क एक्शन ड्रामा बना दिया है।
ये भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू से की इंटिमेट शादी, ईशा फाउंडेशन में मनाया खास दिन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दिसंबर     # अनिल कपूर    

trending

View More