‘ये जवानी है दीवानी’ में राणा दग्गुबाती ने किया था कैमियो, आपने गौर किया था?

‘ये जवानी है दीवानी’ में राणा दग्गुबाती ने किया था कैमियो, आपने गौर किया था?

5 months ago | 5 Views

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को रिलीज हुए 12 साल हो गए, लेकिन इसके किरदार, गाने और डायलॉग्स आज भी उतने ही ताजे हैं। फिल्म की री-रिलीज़ ने भी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है[5]। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी नजर आए थे? और नहीं, वे अदीति (कल्कि कोचलिन) के दूल्हे नहीं थे, बल्कि शादी के फोटोग्राफर बने थे!

कैसे हुआ राणा का कैमियो?

फिल्म के सेकंड हाफ में जब अदीति की शादी होती है, तो शादी के मंडप और हलचल के बीच एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर दिखता है—यही हैं राणा दग्गुबाती। उनका किरदार है विक्रम जयसवाल, जो शादी की हर खूबसूरत और इमोशनल पल को अपने कैमरे में कैद करता है[2]। राणा का रोल छोटा जरूर था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने सीन को और रियल बना दिया।

Rana Daggubati on Deepika Padukone and Animal director Sandeep Reddy Vanga  Controversy 'कोई किसी पर दबाव नहीं बना रहा', काम के घंटों पर दीपिका-संदीप  विवाद पर बोले राणा दग्गुबाती, Bollywood Hindi News - Hindustan

इस कैमियो के पीछे की कहानी

डायरेक्टर अयान मुखर्जी और राणा दग्गुबाती अच्छे दोस्त हैं। शूटिंग के दौरान जब अयान को शादी के फोटोग्राफर के लिए एक फ्रेश, लेकिन दमदार फेस चाहिए था, तो उन्होंने राणा को फोन किया। राणा उस वक्त मुंबई में थे और दोस्ती निभाते हुए उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के यह कैमियो कर लिया। राणा ने खुद भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सेट पर रणबीर, दीपिका और पूरी टीम के साथ वक्त बिताना बहुत मजेदार लगा[6]।

क्यों है यह कैमियो खास?

अक्सर दर्शकों को लगता है कि राणा अदीति के दूल्हे बने थे, लेकिन असल में वे शादी के प्रोफेशनल फोटोग्राफर थे। यह छोटा सा रोल भी फिल्म के फैंस के लिए ईस्टर एग जैसा है—जो लोग ध्यान से देखते हैं, वे राणा को कैमरा लिए हुए नोटिस कर सकते हैं।

'ये जवानी है दीवानी' का जादू बरकरार

2013 में रिलीज के वक्त फिल्म ने 188.57 करोड़ कमाए थे, और अब री-रिलीज के साथ यह 192 करोड़ के पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने बताया, क्यों उनके बेटे तैमूर और जेह इन दिनों उनसे चिढ़े रहते हैं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More