सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू ने इस एक्टर के साथ दिया था सबसे बोल्ड सीन
6 months ago | 5 Views
श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी 1981 की फिल्म कलयुग एक शानदार फिल्म मानी जाती है। उस जमाने में इस फिल्म को मॉडर्न महाभारत कहा जाता था। दो भाई और उनके परिवारों के आपसी कलह की इस कहानी शशि कपूर, रेखा, राज बब्बर, सुप्रिया पाठक, कुलभूषण खरबंदा, ओम पुरी जैसे एक्टर्स थे। इस में रीमा लागू ने एक अहम किरदार निभाया था। उस समय एक्ट्रेस मराठी थिएटर में ज्यादा एक्टिव थीं और हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमा रही थीं। कलयुग एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बोल्ड सीन दिया था जिसकी खूब चर्चा हुई।
रीमा लागू की फिल्में
रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम से ऑडियंस को सालों एंटरटेन किया। उनकी पहचान लीडिंग हीरो की मां का किरदार निभाने से हुई थी। सबसे पहले उन्होंने 1989 में आई आमिर खान की डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक में जूही चावला की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान की मां का किरदार निभाया और कुछ इस तरह निरूपा रॉय की तरह वो भी इंडस्ट्री की पॉपुलर मां बन गईं।
रीमा लागू का बोल्ड सीन
लेकिन मां के इन किरदारों को निभाने से पहले एक्ट्रेस ने एक जबरदस्त बोल सीन भी दिया था। ये फिल्म थी रेखा और शशि कपूर स्टारर 1981 में आई श्याम बेनेगल की ‘कलयुग’। इस फिल्म में उन्होंने कुलभूषण खरबंदा के साथ एक बोल्ड सीन दिया था जिसे शूट करने को लेकर वो बिल्कुल भी सहज नहीं थी। ये बोल्ड सीन फिल्म के कवर पर भी दिखाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई।
ये भी पढ़ें: हाउसफुल 5 के इवेंट में बेकाबू भीड़ से मची चीख-पुकार, हाथ जोड़कर बोले अक्षय कुमार…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमान खान # रीमा लागू




