हाउसफुल 5 के इवेंट में बेकाबू भीड़ से मची चीख-पुकार, हाथ जोड़कर बोले अक्षय कुमार…
6 months ago | 5 Views
हाउसफुल 5 के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और फिल्म की कास्ट संडे को पुणे में थी। इवेंट के दौरान जैसे ही स्टार गेस्ट पहुंचे, वहां अफरा-तफरी मच गई। मॉल में काफी भीड़ थी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। अब इवेंट की क्लिप्स वायरल हैं। इनमें एक महिला रोती दिख रही है। वहीं अक्षय कुमार लोगों को समझा रहे हैं कि धक्का-मुक्की नहीं करें, इवेंट में औरतें और बच्चे हैं।
रोने लगी महिला
हाउसफुल 5 की टीम रविवार को पुणे के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन करने गई थी। इसमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, सोनम बजवा, फरदीन खान वगैरह मौजूद थे। अपने फेवरिट कलाकारों को देखने वहां दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही एक्टर्स पहुंचे, भीड़ बेकाबू होने लगी। एक क्लिप में देखा जा सकता है कि स्टेज के पास एक महिला रो रही है। सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों से पीछे होने के लिए बोल रहे हैं। उस महिला को चुप कराने केलिए जैकलिन सिर पर हाथ फेरती हैं।
अक्षय ने भीड़ को रोका
वहीं अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल है। इसमें अक्षय भीड़ से अव्यवस्था ना फैलाने की अपील कर रहे हैं। अक्षय माइक में चिल्ला रहे हैं, 'धक्का-धुक्की मत करिये, आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। यहां बच्चे हैं, औरते हैं, धक्का-मुक्की मत करिये।' हाउसफुल 5, 6 जून 2025 को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसके गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




