रोहित शेट्टी-अजय देवगन इस दिन से शुरू करेंगे 'गोलमाल फाइव' की शूटिंग, नए राइटर्स ने लिखी स्क्रिप्ट
5 months ago | 5 Views
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने अब तक करीब 13 फिल्मों में काम किया है। उनकी अधिकतर फिल्में सफल रही हैं। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी गोलमाल फ्रंचाइजी के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। पिछली गोलमाल में अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे, जॉनी लीवर समेत कई एक्टर्स नजर आए थे। अब ये सभी सभी गोलमाल फाइव में भी साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की खबर है।
गोलमाल फाइव की शूटिंग डिटेल्स
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "रोहित शेट्टी इस समय मुंबई में जॉन अब्राहम के साथ राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म सितंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी और फिल्म प्रोड्यूसर चाहते हैं कि इस साल तक फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग खत्म की जाए ताकि अगले साल की शुरुआत में ही इसे रिलीज कर दिया जाए। राकेश मारिया की बायोपिक पर काम पूरा करने के तुरंत बाद, रोहित गोलमाल फाइव की तैयारी में जुट जाएंगे और फरवरी या मार्च 2026 तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे।" रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी तैयार है। डायरेक्टर जल्द इस फिल्म की शूटिंग में लगेंगे।

स्क्रिप्ट पर काम
बताया जा रहा है कि गोलमाल की स्क्रिप्ट पर नए राइटर्स ने तैयार की है। इसका फाइनल वर्जन सितंबर तक लॉक कर दिया जाएगा। गोलमाल फाइव में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुनाल खेमू, श्रेयस तलपडे और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स एक साथ आएंगे। लेकिन अभी फिल्म की हीरोइन का नाम सामने नहीं आया है। इस फ्रंचाइजी की सभी फिल्मों में अब तक रिमी सेन, करीना कपूर, परिणीती चोपड़ा, तब्बू जैसी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने लोगों से की गाजा रैली में शामिल होने की अपील, लोग बोले- पहलगाम के पीड़ितों का क्याGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




