ऋषि कपूर ने पकड़ ली थी शूटिंग में हुई यह गलती, 'अग्नीपथ' के डायरेक्टर से हो गई थी मिस
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की साल 2012 में आई फिल्म 'अग्नीपथ' सुपरहिट रही थी। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे और अली असगर ने भी इसमें अहम किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ था जब अली ने समझा कि क्यों बड़े एक्टर्स बाकियों की तुलना में आगे निकलते हैं और वो क्या चीज है जो उन्हें सुपरस्टार बना देती है। अली ने एक इंटरव्यू के दौरान 'अग्नीपथ' की शूटिंग का यह किस्सा सुनाया था।
ऋषि कपूर ने पकड़ ली थी यह गलती
अली असगर ने बताया, "ऋषि सर बैठे थे, पीछे कैमरा था। मैं और राजू सामने थे, दो मुख्य कव्वाली गाने वाले और पीछे, मेरे ख्याल से 6-7 लोगों की लाइन, सारे लड़के थे और उनके हाथ में रुमाल थे लहराने के लिए। वो सारा मोमेंट चल रहा था। दो-तीन रिहर्सल के बाद टेक हुआ और जो मास्टर जी थीं, उन्होंने कहा- मेरे लिए ओके है। इतने में ऋषि जी ने यहां से हाथ उठा दिया- एक और लेना पड़ेगा।" पूछा गया कि क्या हुआ? तो ऋषि कपूर ने जवाब दिया, "पीछे पांचवीं लाइन में जो लड़का है ना, उसका हाथ इस वाले की जगह ये वाला उठा।"
कैमरा में देखा तब पता चली गड़बड़ी
ऋषि कपूर ने उस लड़के की तरफ इशारा करके उठने के लिए कहा- मुंह मत छिपा, वहीं पर खड़ा रह। लड़के ने मना किया तो ऋषि कपूर से पूछा गया कि क्या यह गलती दिखाई पड़ी? तो एक्टर ने कहा- हां चेक कर लो। मुझे दिखा है तो कैमरा को भी दिखा होगा। यह शॉक कैमरा में चेक किया गया और वो वाकई में गलती हुई थी। अली असगर ने कहा, "अब आप सोचिए कि एक एक्टर जिसकी पीठ है कैमरा पर, उनका तो कैमरा पर एक्सप्रेशन भी नहीं है, बहुत लोग तो सिर झुकाकर बैठ जाते हैं जब बैक शॉट होता है।"
ब्लॉकबस्टर हिट रही थी यह फिल्म
अली ने बताया, "यह लीजेंड सबको ऐसे देख रहा है। वह एक्ट भी कर रहे थे, और इसी दौरान उनकी नजर गई होगी कि वन-टू इसका गलत जा रहा है।" यही वो चीजें हैं जो इन लोगों को स्टार बनाती हैं। बता दें कि ऋषि कपूर की फिल्म 'अग्नीपथ' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, इससे संजय दत्त और ऋषि कपूर का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था। बावजूद इसके कि ऋषि कपूर ने निगेटिव रोल प्ले किया था, वह सोशल मीडिया पर हर जगह छा गए थे। ओटीटी पर आप इस फिल्म को अभी अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रवि किशन काे मारते थे उनके पिता, एक दिन मां ने पैसे दिए और कहा- चले जा वरना वो तुम्हें मार डालेंगेGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




