रवि किशन काे मारते थे उनके पिता, एक दिन मां ने पैसे दिए और कहा- चले जा वरना वो तुम्हें मार डालेंगे
4 months ago | 5 Views
रवि किशन आज एक जाने-माने अभिनेता और राजनेता हैं, लेकिन यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने 33 साल तक संघर्ष किया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता श्याम नारायण शुक्ला उन्हें हर दिन पीटते थे। एक दिन उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और कहा, “चले जा वरना वो तुम्हें मार डालेंगे।”
‘वह मुझे नालायक समझते थे’
राज शामानी के पॉडकास्ट में रवि किशन ने बताया, “मैं अपने पिता को यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि मैं प्यार के लायक हूं। वह मुझे नालायक समझते थे और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं ऐसा नहीं हूँ। वह एक पुजारी थे। बुद्धिमान थे। ब्राह्मण थे। मैंने एक बार उनसे पूछा था, आप इतनी पूजा क्यों करते हो? आप के पास कपड़े नहीं हैं। फटा हुआ कपड़ा पहना हुआ है। साइकिल टूटी हुई है। इससे वह गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे बहुत बहुत मारा।”

‘वह चाहते थे कि मैं खेती करूं’
रवि के पिता अपनी इमेज को लेकर बहुत पजेसिव थे। रवि बोले, “मैं गांव में नाटकों में हिस्सा लेता था। मैं देवी सीता का किरदार निभाता था और अक्सर अपनी मां की साड़ी पहनता था। इससे उन्हें गुस्से आता था। वह पागल हो जाते थे। मुझसे कहते थे, ‘क्या तुम पागल हो गए हो, क्या तुम नचनिया बनना चाहते हो?’ वह चाहते थे कि मैं खेती करूं और दूध बेचूं।”
पिता के गुस्से की वजह से छोड़ा घर
रवि किशन ने आगे बताया, “एक दिन मेरे पापा ने मुझे इतन मारा कि मुझे भागना पड़ा। उस दिन मेरी मां ने मुझे 500 रुपये दिए और कहा, ‘जाओ, वरना आज वो तुम्हें मार डालेंगे।’ मैं अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गया। छोटे-मोटे रोल मिल जाते थे, लेकिन निर्माता पैसे देने से मना कर देते थे। अगर फीस मांगता तो कहते स्क्रीन टाइम कम कर देंगे। 10 साल तक बॉलीवुड में संघर्ष करने के बाद मैंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।”
‘मेरे पिताजी मेरी इज्जत करने लगे’
रवि किशन बोले, “जब मैंने खूब पैसा कमाना शुरू किया, तब मेरे पिताजी मेरी इज्जत करने लगे... जब मैंने उन्हें अपने पास आने के लिए हवाईजहाज का टिकट देना शुरू किया। मैंने उन्हें अच्छे कपड़े, एक अच्छी कार और एक बंगला दिया। एक दिन वे रोने लगे और बोले, ‘मुझे माफ कर दो। मैंने तुम्हें हमेशा गलत समझा।’ मैं उनके पैरों पर गिर पड़ा और कहा, 'प्लीज, ऐसा मत करो।' मुझे उनमें भगवान दिखाई दिए।”
‘मैंने पूछा- आप मुझे इतना क्यों मारते थे?’
रवि ने अपने पिता से सवाल करने की हिम्मत जुटाई। उन्होंने अपने पिताजी से पूछा, "आप मुझे इतना क्यों मारते थे?" उनके पिताजी ने जवाब दिया, “मुझे लगा था कि तुम कुछ गलत कर लोगे।” रवि किशन बोले, “वह ज्यादातर मुझे इस डर से पीटते थे कि कहीं मैं कुछ गलत न कर दूं। वह हमेशा मुझे पहले ही पीट देते थे, यह सोचकर कि मैं कुछ गलत कर बैठूं।”
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शेयर कीं तस्वीरेंGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




