नए साल पर आएगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

नए साल पर आएगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

2 months ago | 5 Views

साल 2025 का अंत अब और भी खास होने वाला है, क्योंकि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी अब 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यानी नए साल की शुरुआत होगी प्यार, इमोशन और एंटरटेनमेंट के साथ।

इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो इससे पहले कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा बना चुके हैं। समीर की खासियत है कि वोकहानियों में गहराई लाते हैं, लेकिन उन्हें दिल से जोड़ने लायक और मनोरंजक भी रखते हैं।

Kartik Aaryan Ananya Panday Tu Meri Main Tera New Year Release 2025 - Amar  Ujala Hindi News Live - Kartik-ananya:फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' की नई  रिलीज डेट का हुआ एलान, कार्तिक-अनन्या

फिल्म में कार्तिक और अनन्या रे और रूमी नाम के किरदारों में नजर आएंगे। इन दोनों की जोड़ी पहले भी दर्शकों को खूब पसंद आई है, और अब एकबार फिर दोनों साथ आ रहे हैं। कहानी मॉडर्न रिलेशनशिप्स की है — प्यार, उलझन और खुद को समझने की एक दिलचस्प जर्नी।

फिल्म का निर्माण कई बड़े नाम कर रहे हैं — करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी।इसे धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है।

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी एक ऐसी फिल्म है जो रिश्तों की सच्चाई, प्यार की परतें और इमोशन्स को छूने वाली कहानी लेकर आ रही है। औरइसका रिलीज़ होना साल के आखिरी दिन — नए साल की पार्टी में फिल्म की मिठास जोड़ देगा।
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता' की बबीता जी का मां संग वीडियो हुआ वायरल, मुनमुन दत्ता ने किया कुछ ऐसा लोग कर रहे संस्कारों की तारीफ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More