प्रियंका चोपड़ा के शुरुआती दिनों को याद कर बोले प्रह्लाद कक्कड़- उनकी स्किन खराब थी, हड्डी चौड़ी थी

प्रियंका चोपड़ा के शुरुआती दिनों को याद कर बोले प्रह्लाद कक्कड़- उनकी स्किन खराब थी, हड्डी चौड़ी थी

2 months ago | 5 Views

प्रियंका चोपड़ा अपनी सांवली रंगत पर कई बार बात कर चुकी हैं। शुरुआती दिनों में उन्हें अपने रंग की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा है। अब प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया है कि कैसे प्रियंका का गहरा और उनकी स्किन का अच्छा ना होना उनके लिए नुकसान पहुंचाने वाला था। प्रियंका देखने में भी मजबूत कद-काठी की थीं तो नाजुक सी लड़की का रोल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। उन्होंने तारीफ की कि प्रियंका ने सही समय पर हॉलीवुड जाने का फैसला लिया जो कि हर कोई नहीं कर सकता था।

दोस्ताना में कम किया था वजन

प्रह्लाद कक्कड़ विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर प्रियंका चोपड़ा के शुरुआती दिनों पर बात की। प्रह्लाद बोले,'उस वक्त प्रियंका के बड़े नुकसान थे। पहला, वह डार्क (सांवली) थीं। दूसरा- उनकी स्किन नहीं अच्छी थी और अब तक नहीं है। उनकी स्किन पर बहुत मेकअप लगाकर कवर करना पड़ता था। वह स्ट्रॉन्ग दिखने वाली लड़की भी थीं। दोस्ताना में वह जैसी दिखी हैं उसके लिए उन्हें बहुत वजन कम करना पड़ा था। दोस्ताना में वह कमाल की लग रही है। मतलब इसमें तो कोई शक नहीं है। उन्हें इस पर बहुत काम करना पड़ा था क्योंकि वह नाजुक सी दिखने वाली लड़की नहीं हैं।'

Priyanka Chopra First Photo Shoot In Bareilly Take A Look Of Unseen  Pictures - Entertainment News: Amar Ujala - 19 साल पहले ऐसी लगती थीं  प्रियंका चोपड़ा, पहले फोटोशूट की इन तस्वीरों

कम लोग लेते हैं ऐसा फैसला

प्रह्लाद आगे बताते हैं, 'प्रियंका की काठी (हड्डियां) भी चौड़ी हैं तो आपके सिर्फ मांस का वजन कम नहीं होता आपको स्केलटन (हड्डियों का फ्रेम) पर भी काम करना होता है।' प्रह्लाद ने बताया कि प्रियंका ने इंडस्ट्री तब छोड़ने का फैसला लिया जब भारत की इंडस्ट्री को लगा कि उनकी यंग रोल करने की उम्र निकल गई है। वह उनकी तारीफ में बोलते हैं, 'आपको बड़े रोल मिल रहे हैं, आपको हिस्से मिल रहे हैं, आप टॉप लाइन में नहीं हैं और फिर फैसला लेते हैं, भाड़ में जाने दो, मैं अपना करियर फिर से शुरू करूंगी। कितने लोग ऐसा कर सकते हैं?'

ये भी पढ़ें: धर्मा प्रोडक्शन्स ने जारी किए ‘होमबाउंड’ के नए पोस्टर, ट्रेलर कल होगा रिलीज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More