धर्मा प्रोडक्शन्स ने जारी किए ‘होमबाउंड’ के नए पोस्टर, ट्रेलर कल होगा रिलीज
2 months ago | 5 Views
धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘होमबाउंड’ के दो नए पोस्टर जारी किए हैं। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर नीरज घेवन ने कियाहै और इसका ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है। “सभी सड़के घर को जाती हैं” कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म केइमोशनल टोन की झलक दे दी है।
‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल के Cannes Film Festival में ‘Un Certain Regard’ सेक्शन में हो चुका है, जहां इसे खूब सराहनामिली। फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
![]()
कहानी उत्तर भारत के एक छोटे गांव से शुरू होती है, जहां दो बचपन के दोस्त (ईशान खट्टर और विशाल जेठवा) पुलिस अफसर बनने का सपना देखतेहैं। वे सोचते हैं कि वर्दी उन्हें वह इज्जत दिलाएगी जिसकी उन्हें अब तक कमी रही है। लेकिन जैसे-जैसे वे इस सपने के करीब पहुंचते हैं, समाजिकदबाव, निजी संघर्ष और सिस्टम की कठोर सच्चाइयाँ उनकी दोस्ती और पहचान को गहरे तक झकझोर देती हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर भी एकमहत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
यह कहानी पत्रकार बशारत पीर के 2020 के एक न्यूयोर्क टाइम्स आर्टिकल पर आधारित है। फिल्म की पटकथा सुमित रॉय, वरुण ग्रोवर और श्रीधरदुबे ने मिलकर लिखी है। उम्मीद है कि यह फिल्म वर्ग, जाति, महत्वाकांक्षा और पहचान जैसे मुद्दों को बेहद संवेदनशील और सच्चे अंदाज़ में पेशकरेगी।
फिल्म के निर्माता हैं करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा, जो इसे धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले लेकर आ रहे हैं। नीरज घेवनकी फिल्मों की खासियत है कि वे व्यक्तिगत कहानियों में भी बड़े सामाजिक मुद्दों को गहराई से छूते हैं, और 'होमबाउंड' से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं।
जारी किए गए पोस्टर्स में किरदारों की आंखों में गहराई, ठहराव और बेचैनी—तीनों एक साथ नजर आते हैं। ट्रेलर से पहले ये पोस्टर फिल्म की गंभीरऔर भावुक दुनिया की एक मजबूत झलक दे रहे हैं। ‘होमबाउंड’ 2025 की सबसे अहम फिल्मों में से एक बनने की पूरी तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: टू मच का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, काजोल-ट्विंकल का चैट शो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




