रत्ना पाठक ने बताया क्यों नहीं रंगती हैं अपने बाल, बोलीं- नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि…

रत्ना पाठक ने बताया क्यों नहीं रंगती हैं अपने बाल, बोलीं- नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि…

4 months ago | 5 Views

रत्ना पाठक बॉलीवुड की उन कुछ अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बढ़ती उम्र को बेझिझक स्वीकार किया। रत्ना अपने बाल काले नहीं करतीं और यह सलाह उनके पति नसीरुद्दीन शाह ने उनको दी थी। रत्ना ने बताया कि बाल रंगने के चक्कर में वह परेशान होती थीं जबसे कलर करना बंद किया राहत है। हालांकि इस वजह से उनको फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए क्योंकि हीरो अभी भी बाल रंग रहे हैं।

नहीं था ऐसे बाल रखने का प्लान

रत्ना पाठक ने बीबीसी हिंदी से अपने हेयर स्टाइल पर भी बात की। उन्होंने बताया, 'ये हेयरस्टाइल रखने का मेरा कोई प्लान नहीं था। ऐसा नहीं कि मैंने इस पर बहुत सोचा था। सच कहूं तो कई बार मैं इनसे परेशान हो जाती हूं पर यह एक फायदेमंद आइडिया था।' रत्ना पाठक ने कहा कि जिंदगी में कुछ चीज होने से कोई रोक नहीं सकता। उनसे कब तक बचा जाएगा? वह बोलीं, 'अगर आप इन चीजों के खिलाफ लड़ने की कोशिश करेंगे तो मूर्ख दिखेंगे, ऐसा मेरा मानना है।'

Ratna Pathak Shah parents were worried about marriage with Naseeruddin Shah  | मुझ पर कभी भी धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला: रत्ना पाठक शाह बोलीं- नसीर का  परिवार खुले विचार वाला है, मेरे पिता शादी के खिलाफ थे | Dainik Bhaskar

नसीर ने दिया ये आइडिया

बाल सफेद रखने का आइडिया रत्ना को उनके पति नसीरुद्दीन शाह से आया था। वह बताती हैं, 'नसीर का इसमें रोल है। उन्होंने मुझसे कहा कि बाल रंगना बंद कर दूं। मैं बता नहीं सकती कि इसमें कितनी राहत है। यह मुश्किल था, मुझे काम के ऑफर मिलने कम हो गए। मेल एक्टर्स जो मेरे ऑपोजिट काम कर सकते थे वो आज तक बाल रंग रहे हैं।'

कम हो गए रोल

रत्ना आगे बोलती हैं, 'अब मैं दादी-नानी कैटिगरी में आ गई थी और अपनी फिल्मों में दादी-नानी को कितने ही रोल मिलते हैं। इन सबके बाद भी मुझे सफेद बालों में अच्छे रोल्स मिले। इसलिए मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए यह मानवीय चीज स्वीकार करनी जरूरी होती है।'

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19: 'तारक मेहता...' का ये कलाकार लेगा सलमान खान के शो में एंट्री? नाम जानकर हो जाएंगे खुश
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More