बिग बॉस 19: 'तारक मेहता...' का ये कलाकार लेगा सलमान खान के शो में एंट्री? नाम जानकर हो जाएंगे खुश
4 months ago | 5 Views
बिग बॉस 19 को लेकर इस वक्त काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। सलमान खान के इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में इस कंट्रोवर्शियल शो में हिस्सा लेने को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टेलीविजन कलाकारों और यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस समेत अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब एक और नाम इस शो से जुड़ रहा है। ये नाम सुनकर आप भी यकीनन खुश हो जाएंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
'तारक मेहता' के सोढ़ी की एंट्री पक्की?
बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेमस एक्टर रहे गुरुचरण सिंह हैं। शो में गुरुचरण, रोशन सोढ़ी के रोल में नजर आए थे। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुचरण सिंह का नाम सलमान खान के शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। गुरुचण से पहले बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी इस शो को लेकर सामने आ रहा है। फिलहाल दोनों की एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर इनकी एंट्री होती है तो दर्शकों को इनका रियल नेचर इस शो में देखने को मिलेगा।

इन लोगों की भी एंट्री की चर्चा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गुरुचरण सिंह के अलावा बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर अमाल मलिक, धीरज धूपर, श्रद्धा आर्या, अरिश्फा खान के अलावा गौरव खन्ना, लक्ष्य चौधरी, डिनो जेम्स, सुंदूस मौफकीर , ममता कुलकर्णी, मुनमुन दत्ता, अपूर्वा मखीजा, राज कुंद्रा, राम कपूर, गौतमी कपूर, मून बनर्जी, शशांक व्यास, अरहान अंसारी, खुशी दुबे, नील मोटवानी, शरद मल्होत्रा,धनश्री वर्मा और हुनर हाली का नाम सामने आ चुका हैं। वहीं, बीते दिनों शो नया टीजर जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान ने प्रीमियर की डेट भी अनाउंस कर दी है। बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी, दोनों पर होगी।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने पहली बार बताया क्यों टूटी धनश्री से शादी; बोले- हम दिखावा कर रहे थे क्योंकि...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
#




