राखी सावंत बोलीं- मैं बहुत डर गई हूं, शेफाली आई मिस यू, अभी-अभी पता चला कि…
5 months ago | 5 Views
राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने ये वीडियो शेफाली जरिवाला पर बनाया है। दरअसल, सोमवार को डाॅक्टर्स के हवाले से ये बात सामने आई कि शेफाली का बीपी बहुत लो हो गया था इसलिए उनको कार्डिएक अरेस्ट हुआ। ऐसे में राखी सावंत ने लड़कियों को सलाह दी है।
‘मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना’
राखी सावंत ने कहा, “मैं बहुत डर गई हूं। शेफाली आई मिस यू। अभी-अभी पता चला कि शेफाली का बीपी लो हो गया था। उसने कुछ खाया नहीं था। बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है। मैं तो सारी जिंदगी भूखी रही हूं, लेकिन अब मैंने सब खाना शुरू कर दिया है। भूखा नहीं रहना मुझे। मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना। अब ये मत कहना कि तू मोटी है। भाई पतले रहकर बीपी लो हो जाता है। सबके हारमोन्स अलग होते हैं तो बॉडी शेमिंग नहीं होनी चाहिए।"

‘बीपी लो नहीं होना चाहिए’
राखी ने आगे कहा, "मैं तो लड़कियों से कह रही हूं कि जब भूख लगे तब खाना खाओ। सब खाओ, लेकिन जिम करो। जमकर जिम करो। मैंने तो मेकअप भी नहीं किया। मैं तो बहुत खूबसूरत हूं। मेरे दोस्त मुझे खूबसूरत कहते हैं। शेफाली के साथ जो हुआ उसके बाद मुझे डर लगने लगा है क्योंकि मैं अकेले रहती हूं। मुझे थोड़ी भी भूख लगती हूं मैं खाना खाने लगती हूं क्योंकि बीपी लो नहीं होना चाहिए। हाई भी नहीं होना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: डेथ के दिन शेफाली जरीवाला ने ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ये ड्रिप, सहेली बोली-वो सबसे अच्छी दिखती थीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




