डेथ के दिन शेफाली जरीवाला ने ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ये ड्रिप, सहेली बोली-वो सबसे अच्छी दिखती थी

डेथ के दिन शेफाली जरीवाला ने ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ये ड्रिप, सहेली बोली-वो सबसे अच्छी दिखती थी

5 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सिर्फ 42 साल की शेफाली इतनी कम उम्र में ऐसे दुनिया को अलविदा कह देंगी। कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताया जा था है था कि वो पिछले कुछ सालों से जवान रहने की दवाइयां ले रही थीं। अब एक नई खबर सामने आई है। शेफाली की करीबी दोस्त ने बताया है कि एक्ट्रेस ने डेथ वाले दिन भी विटामिन सी IV ट्रिप ली थीं।

शेफाली ने ली थी स्किन ट्रीटमेंट की दवाई

जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया है कि शेफाली ने अपनी मौत के दिन विटामिन सी IV ड्रिप ली थी। पूजा ने कहा, "उस दिन, उसने ड्रिप, विटामिन सी लिया था। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, विटामिन सी लेना एक बहुत ही सामान्य बात है। मेरा मतलब है, हम सभी विटामिन सी लेते हैं, है ना? मुझे लगता है कि कोविड के बाद लोगों ने जितना संभव हो सके उतना नियमित रूप से विटामिन सी लेना शुरू कर दिया है। और विटामिन सी एक ऐसी चीज है जो मैं भी लेती हूं। इसलिए यह एक बहुत ही सामान्य बात है।”

Shefali Jariwala Friend Usha Reveals What Happened the Day When Kaanta Laga  Girl Died 'उनकी पल्स चल रही थी लेकिन आंखें बंद थीं', शेफाली जरीवाला की  दोस्त ने बताया उस रात क्या

पुलिस ने की दवाई की जांच

पूजा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया है कि जब पुलिस शेफाली के घर जांच के लिए पहुंची थी तब वो वही थीं।। उन्होंने कहा, "जब मैं वहां खड़ी थी, तो पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने उसे IV ड्रिप दी थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कौन सी दवा ले रही थी, और तब पता चला कि उसने IV ड्रिप ली थी।" हालांकि, पूजा ने ये भी साफ किया कि विटामिन सी IV ड्रिप और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेना आम बात है, खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में। वो कहती हैं, "यह बहुत आम है। असल में, अगर आप दुबई में सड़कों पर चलते हैं, तो आपको आम क्लीनिक और सैलून में कई विटामिन सी ड्रिप दिखाई देंगे। वह एक ऐसे पेशे में थी जहां उसे अपना बेस्ट करना था, और वह अपना बेस्ट कर रही थी। वह सबसे अच्छी दिखती थी।"

शेफाली के घर पर थी पूजा?

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 27 जून को शेफाली के घर पर पूजा थी, उन्होंने व्रत रखा था। इसके बावजूद, उन्होंने दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया। ये दवाइयां उसे सालों पहले एक डॉक्टर ने लेने की सलाह दी थी, और वह हर महीने इसका इलाज करवा रही थी।" NDTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली पिछले सात से आठ सालों से ग्लूटाथियोन और विटामिन इन्फ्यूजन सहित एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का रात को बीपी लो हुआ और वो बेहोश हो गई। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: खत्म हुई रामायण की शूटिंग, रणबीर ने छोटे भाई लक्ष्मण बनने वाले एक्टर रवि दुबे को लगाया गले
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More