जान बूझकर दादा से नहीं मिल रहे राजकुमार राव, पोस्टपोन की शूटिंग, पहले सीख रहे बाएं हाथ से बैटिंग
4 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में राजकुमार राव सौरव गांगुली का किरदार निभाते नजर आएंगे, लेकिन इस क्रिकेट सागा को बनाना इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। फिल्म की शूटिंग में कई तरह की चुनौतियां होंगी जिनकी वजह से मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग थोड़ी पोस्टपोन करने का फैसला किया है। 'मालिक' फेम एक्टर राजकुमार राव ने इस किरदार की तैयारी के लिए थोड़ा वक्त मांगा है, ताकि वह हर चीज को परफेक्शन के करीब ला सकें।
इस साल शुरू होनी थी शूटिंग लेकिन...
राजकुमार राव ने बताया कि इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और अभी तक इसका टाइटल तय नहीं किया गया है। पहले खबर थी कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी, लेकिन अब राजकुमार राव ने खुद यह साफ कर दिया है कि फिल्म के लिए जितनी तैयारी की जानी है उसे ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की शूटिंग ही 2026 तक शुरू हो पाएगी। अभी स्क्रिप्ट को परफेक्शन तक लाना जरूरी है और राजकुमार राव के लिए भी अभी किरदार की तैयारी में काफी वक्त लग जाएगा।
राजकुमार के सामने है यह बड़ी चुनौती
"थिएट्रिकल एक्सपीरियंस के लिए दादा की लाइफ को रीक्रिएट करने में हर कोई बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहा है। हमने फिल्म की शूटिंग अगले साल के लिए टाल दी है क्योंकि हमें तैयारी के लिए वक्त चाहिए था। हमारे सबसे आइकॉनिक हीरोज में से एक का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।" राजकुमार राव ने बताया, "हालांकि मैं क्रिकेट खेलना जानता हूं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज (लेफ्टी बैट्समैन) का किरदार निभाना अपने आप में एक अलग तरह की चुनौती है। इसलिए मुझे तैयारी के लिए वक्त चाहिए था।"
क्यों जान बूझकर दादा से नहीं मिल रहे?
राजकुमार राव ने बताया कि वह अभी तक जान बूझकर दादा (सौरव गांगुली) से नहीं मिले हैं। वह उनसे तब मिलना चाहते हैं जब वो तैयारी वाले मोड में आ जाएं। बता दें कि इससे पहले राजकुमार राव ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया था कि अब क्योंकि दादा ने खुद यह बाद कह दी है तो मुझे भी यह बात आधिकारिक तौर पर बता देनी चाहिए कि हां मैं ही उनकी बायोपिक में उनका रोल प्ले कर रहा हूं। मैं थोड़ा नर्वस हूं, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें जाहिर तौर पर बहुत मजा आने वाला है।




