समांथा संग अफेयर की खबर पर राज निदिमोरू की पत्नी ने कसा तंज? पोस्ट में लिखा-वक्त सब दिखा देता है

समांथा संग अफेयर की खबर पर राज निदिमोरू की पत्नी ने कसा तंज? पोस्ट में लिखा-वक्त सब दिखा देता है

6 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू के अफेयर की खबर पिछले कुछ समय से सामने आ रही है। एक्ट्रेस कई मौकों पर डायरेक्टर के साथ तस्वीरें शेयर कर, इस ओर इशारा कर चुकी हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। अब इनके अफेयर की खबरों के बीच डायरेक्टर राज की पत्नी श्यामाली डे ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स राज और सामंथा के अफेयर से जोड़कर देख रहे हैं।

श्यामाली का तंज?

श्यामाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "समय सब दिखा देता है, कर्म सुधारता है। ब्रह्मांड विनम्र बनाता है।" श्यामाली के इस पोस्ट को सामंथा और राज के रिश्ते पर तंज माना जा रहा है।

Raj Nidimoru Wife Shhyamali De Share Cryptic Post On Instagram Story Amid  Husband Dating Rumours With samantha ruth prab सामंथा संग डेटिंग की खबरों  के बीच राज निदिमोरु की पत्नी श्यामली का

शादीशुदा जिंदगी में दरार

बता दें, राज और श्यामाली की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने साल 2022 में ही अलग होने का फैसला लिया था। श्यामाली ने तभी से डायरेक्टर पति के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। दूसरी तरफ समांथा और नागा चैतन्य की शादी भी 2021 में टूट गई थी। दोनों ने एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए अलग होने की जानकारी दी। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। वहीं सामंथा को लेकर खबर है कि वो डायरेक्टर राज को डेट कर रही हैं।

सामंथा और राज साथ में तिरुपति बालाजी के मंदिर भी गए थे। हाल में एक्ट्रेस ने राज के साथ फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों को साथ बैठे देखा जा सकता है। दोनों ने अपने इस रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस विनर रह चुकी इस एक्ट्रेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द, बोलीं- 'मैंने उसे 9 हफ्तों के बाद…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More