बिग बॉस विनर रह चुकी इस एक्ट्रेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द, बोलीं- 'मैंने उसे 9 हफ्तों के बाद…'

बिग बॉस विनर रह चुकी इस एक्ट्रेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द, बोलीं- 'मैंने उसे 9 हफ्तों के बाद…'

6 months ago | 5 Views

बिग बॉस 7 विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने शो मांनोरंजन के पहले एपिसोड पर खुलासा किया कि वो उनके पहले बच्चे जेहान के जन्म से पहले उनका एक बार मिसकैरेज हो गया था। गौहर खान इस बारे में बात करते हुए बेहद इमोशनल हो गईं। गौहर खान ने कहा कि वो पहली बार ये बात दुनिया के सामने रख रही हैं। उन्होंने कहा कि उस फीलिंग को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। 

गौहर खान ने की अपने मिसकैरेज के बारे में बात

गौहर खान ने बताया कि ये बात वो पहली बार दुनिया को बता रही हैं क्योंकि वो महिलाओं को बताना चाहती हैं कि मिसकैरेज से जीवन खत्म नहीं होता है। गौहर खान ने कहा, "जेहान से पहले मेरा मिसकैरेज हुआ था। उस फीलिंग को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है।"

Gauahar Khan speaks candidly on miscarriage, criticises Suniel Shetty's  C-section remarks

बेहद इमोशनल नजर आईं गौहर खान

गौहर ने आगे कहा, "ऐसा नहीं था कि कन्सीव करने के तुरंत बाद मैंने अपना बच्चा खो दिया था। मैंने उसे 9 हफ्तों के बाद खोया, जो दो महीनों से ज्यादा होता है। वो नुकसान बहुत मुश्किल था।"

गौहर खान जब ये बात रही थीं तो वो बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रही थीं। गौहर ने ये भी बताया कि उन्होंने जेहान को सी-सेक्शन से जन्म दिया था। गौहर खान और जैद दरबारी ने साल 2020 में शादी रचाई थी। साल 2023 में गौहर खान और जैन के घर बेटे जेहान का जन्म हुआ। 

ये भी पढ़ें: 8.5 रेटिंग वाली इस हिंदी क्राइम सीरीज की रिसर्च में लगे 6 साल, जीता इंटरनेशनल अवार्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More