रणवीर की फिल्म '83' के फ्लॉप होने से टूट गए थे डायरेक्टर कबीर खान, अमिताभ, कमल हासन ने किया था फोन
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड फिल्ममेकर कबीर खान में अपने फिलमी करियर में बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और चंदू चैंपियन जैसी शानदार फिल्में दी हैं। सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। लेकिन एक ऐसी भी फिल्म बनी जिसने उन्हें बतौर डायरेक्टर तोड़ दिया। हाल में उनकी पत्नी और टीवी होस्ट एक्ट्रेस मिनी माथुर ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 के फेल होने पर करते हुए उस समय को याद किया। ये फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड थी। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था।
कोविड-19 की वजह से बंद थे थिएटर
मिनी माथुर ने हाल में विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 83 कबीर खान के दिल का टुकड़ा थी। उन्होंने कहा, “अगर कोई फिल्म है जिसमें उन्होंने (कबीर खान) अपना पूरा दिल और हुनर डाल दिया था, तो वो 83 थी। उनके हिसाब से वो फिल्म परफेक्ट थी।” मिनी ने आगे कहा, “फिल्म रिलीज हुई और अगले ही दिन थिएटर बंद। कोई बॉक्स ऑफिस नहीं। हमारे 27 साल के रिश्ते में अगर कोई एक वक्त है जब मैंने कबीर को उनके पॉजिटिव जोन से बाहर देखा, तो वो यही था। उनके लिए ये बहुत बड़ा झटका था। वो टूट गए थे।” उस समय कोरोना का दौर था और इसी कारण से थिएटर बंद थे जिसका नुकसान कबीर खान की फिल्म को उठाना पड़ा।

अमिताभ बच्चन ने किया फोन
मिनी ने कहा कि कबीर आमतौर पर बहुत पॉजिटिव इंसान हैं लेकिन उस वक्त वो जैसे अंदर से कैद हो गए थे। उन्होंने कहा कि “वो खुद जैसे अपने शरीर में फंसे हुए थे और दिमाग में भी क्लियर नहीं थे। ये उनकी ड्रीम फिल्म थी, उनका बचपन का प्यार, लेकिन फिल्म को वो रोशनी नहीं मिली जिसकी वो हकदार थी।” मिनी ने बताया कि लेकिन उन्हें सराहना खूब मिली। उन्हें अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हासन तक जैसे दिग्गज एक्टर्स से फोन आए थे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे को बताया फेवरेट नेपो किड; 'सिद्धांत के कमेंट के बाद वो बदली हैं'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




