'ओजी' से रिवील हुआ प्रकाश राज का ‘सत्या दादा’ लुक, गंभीर अवतार में दिखे अभिनेता

'ओजी' से रिवील हुआ प्रकाश राज का ‘सत्या दादा’ लुक, गंभीर अवतार में दिखे अभिनेता

2 months ago | 5 Views

पावर स्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कररहे हैं और यह 2025 की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक मानी जा रही है। आज फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेता प्रकाश राज का पहलालुक रिवील कर इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर प्रकाश राज का लुक शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह फिल्म में ‘सत्या दादा’ की भूमिका निभा रहे हैं। जारी किए गए पोस्टर में प्रकाश राज एक गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह गहरे मैरून कुर्ते के ऊपर शॉल ओढ़े हुए हैंऔर आंखों पर नजर का चश्मा लगाए दिखते हैं। पोस्टर पर ऊपर लिखा है – “सत्या दादा”, जो उनके किरदार की ताकत और प्रभाव को दर्शाता 

OG' से प्रकाश राज का फर्स्ट लुक रिवील: पवन कल्याण के साथ सत्या दादा के  दमदार किरदार में नजर आएंगे अभिनेता | Prakash Raj first look OG Satya Dada  Pawan Kalyan |

फिल्म ‘OG’ में पवन कल्याण के साथ-साथ इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज, और श्रीया रेड्डी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आनेवाले हैं। यह फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जो साउथ सिनेमा की एक बड़ी प्रोडक्शन हाउस है।

पहले यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 25 सितंबर 2025 घोषित की गई है। पवनकल्याण के प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और प्रकाश राज का ये दमदार लुक इस फिल्म को लेकर उत्साह कोऔर भी ज्यादा बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘मिराय’ ने मचाया तहलका: 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल, दर्शकों का मिला जबरदस्त प्यार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More