‘तुम्हारा ज्ञान शून्य...’, युजवेंद्र चहल संग लिंकअप पर आरजे महवश ने ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब
6 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों उनके लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उनकी टीम को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने तगड़ी टक्कर दी और ऐतिहासिक जीत हासिल की। ऐसे में अब युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने जहां बीते रोज चहल के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। वहीं, युजवेंद्र संग लिंकअप की खबरों को लेकर ट्रोल को को मुंह तोड़ जवाब दिया।
ट्रोल को दिया करारा जवाब
दरअसल, बीते रोज आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स की हार के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने फिर से चहल और महवश के लिंकअप को लेकर बातें करनी शुरू कर दी। ऐसे में महवश भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दिया। बता दें कि महवश के पोस्ट पर एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह सिर्फ युजी के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही है। मुझे यकीन है कि उसने हाल ही में क्रिकेट देखना भी शुरू किया है।' उस यूजर के इसी कमेंट पर जवाब देते हुए महवश ने लिखा, 'मैं 2019 से क्रिकेट की मेजबानी कर रही हूं, तुम्हारा ज्ञान शून्य है छोटू! रिसर्च!' महवश का ये कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या था चहल के लिए महवश का पोस्ट
बता दें कि आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर आईपीएल मैच के दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें एक तस्वीर में में युजवेंद्र चहल के साथ भी नजर आ ही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पंजाब किंग्स ने अंतिम मैच तक लड़ाई लड़ी, टिके रहे और खेले! खासकर युजवेंद्र चहल, क्योंकि लोगों को पता नहीं है कि उनकी पसलियां दूसरे मैच में फ्रैक्चर हो गई थीं। उनकी उंगलियों में भी फ्रैक्चर था। इस आदमी ने पूरे सीजन तीन फ्रैक्चर के साथ खेला! हमने उसे दर्द में चिल्लाते और रोते देखा है, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा! क्रिकेट के लिए इसके जज्बे को सलाम।' महवश ने आगे और भी बहुत कुछ लिखा।
ये भी पढ़ें: 'रामायण' शूट के बीच रणबीर कपूर का नया लुक देख शॉक्ड हुए फैंस, बोले- 'ये तो एनिमल से बच्चा बन गया है'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




