नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत-हानिया का किया सपोर्ट, बोले- मुझे पाकिस्तान भेजने वाले खुद कैलासा जाएं; जुमला पार्टी का...
5 months ago | 5 Views
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर अब नसीरुद्दीन शाह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है। नसीर ने लिखा है कि दिलजीत हानिया आमिर को फिल्म में लेने के लिए राजी हो गए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा था। उन्होंने लिखा है कि वह तो पाकिस्तान में अपने दोस्तों से मिलना-जुलना जारी रखेंगे जो उन्हें पाकिस्तान भेजना चाहता है वो खुद कैलासा चला जाए।
कॉन्ट्रोवर्सी पर भड़के नसीर
नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर लिखा है, 'मैं दिलजीत दोसांझ के साथ दृढ़ता से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदी हरकतों वाला डिपार्टमेंट उस पर अटैक करने के मौके की तलाश में था। उन्हें लगता है कि आखिरकार वो मौका मिल गया। वह फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं था बल्कि डायरेक्टर था। लेकिन कोई नहीं जानता कि डायरेक्टर कौन है जबकि दिलजीत को दुनिया जानती है और वह कास्ट के लिए राजी हो गया क्योंकि उसका दिमाग जहर से नहीं भरा है। ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच पर्सनल बातचीत भी बंद हो जाए। मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त वहां हैं और कोई मुझे उनसे मिलने से और उनके लिए प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। जो लोग मुझे कहना चाहते हैं 'पाकिस्तान चले जाओ' मेरा उनको जवाब है, 'कैलासा चले जाओ।'
क्या बोले लोग
नसीर के पोस्ट पर लोग काफी कुछ लिख रहे हैं। एक ने लिखा है, ज्ञान के लिए धन्यवाद लेकिन उनके को-एक्टर ने भारत विरोधी और भारतीय सेना विरोधी बयान दिए हैं और उन लोगों को यह फिल्म बॉयकॉट करने का अधिकार है। एक ने लिखा है, दिलजीत का सपोर्ट भले कीजिए लेकिन पहलगाम अटैक के वक्त पाकिस्तानी एक्टर जो बोले हैं उसे पढ़ लीजिए। कुछ लोग नसीरुद्दीन शाह के सपोर्ट में भी लिख रहे हैं। एक ने लिखा है, नसीरुद्दीन शाह आप एकदम सही हैं लेकिन ये बताइए, क्या भारत में आर्टिस्ट्स की कमी है? कास्टिंग के लिए पाकिस्तान पर निर्भर रहना कायराना है। अपने शुभचिंतकों से मिलना और दूसरे देश के साथ शूटिंग करना अलग चीजें हैं।
ये भी पढ़ें: शादी की, फिर हुए अलग, अब 37 साल बाद करीना कपूर के पैरेंट्स ने लिया साथ रहने का निर्णयGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




