शादी की, फिर हुए अलग, अब 37 साल बाद करीना कपूर के पैरेंट्स ने लिया साथ रहने का निर्णय
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली से जुड़ा इमोशनल पल बताया। करीना ने कहा कि उनके पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता ने 37 साल तब अलग रहने के बाद अब साथ आने का निर्णय लिया है। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बुढ़ापा जीना चाहते हैं। करीना ने बताया कि उनके पैरेंट्स के इस निर्णय ने उन्हें और पूरे कपूर परिवार को इमोशनल कर दिया है।
‘बेस्ट पैरेंट्स हैं’
करीना ने Mojo Story को दिए इंटरव्यू में कहा, “हर बच्चे के लिए उसके पैरेंट्स बेस्ट होते हैं। मेरे लिए भी मेरे पैरेंट्स बेस्ट हैं। अब उन्होंने तय किया है कि वे जिंदगी के इस पड़ाव पर फिर साथ-साथ रहेंगे, जैसे उनकी जर्नी की शुरुआत हुई थी, वैसे ही अब दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर बुढ़ापे का सफर साथ तय करेंगे।” करीना ने ये भी बताया कि उनके और करिश्मा के लिए उनका सबसे बड़ा सपना था।

शादी के 17 साल बाद हुए थे अलग
करीना ने अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि रणधीर कपूर और बबिता की शादी 1971 में हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई थी। शादी के बाद बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं और 1988 में बबिता ने रणधीर से अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया और हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार बनाए रखा। बबिता ने करीना और करिश्मा की परवरिश अकेले की, लेकिन दोनों बेटियों के करियर और फैसलों में रणधीर कपूर ने भी हमेशा साथ दिया।
‘हमें कभी रोका नहीं’
करीना ने ये भी बताया कि उनके पापा रणधीर कपूर हमेशा उनके और करिश्मा के फैसलों को सपोर्ट करते रहे हैं। करीना बोलीं, “मेरे पापा ने हमेशा मुझे और करिश्मा को आगे बढ़ने की आजादी दी और मम्मी ने भी हमें कभी रोका नहीं। दोनों ने हमारी परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।”
ये भी पढ़ें: तुर्की के सिंगर पर 'पुष्पा' का गाना चुराने का आरोप, 'ऊ अंटावां' से हूबहू मेल खाती है धुन, होगा लीगल एक्शनGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




