कारगिल युद्ध; सलमान खान के चुटकुलों पर सैनिकों के ठहाके, घायलों को देख सुनील शेट्टी के बहे थे आंसू

कारगिल युद्ध; सलमान खान के चुटकुलों पर सैनिकों के ठहाके, घायलों को देख सुनील शेट्टी के बहे थे आंसू

4 months ago | 5 Views

साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों से अस्पताल में मिलने बॉलीवुड के कई सितारे गए थे। एक्टर्स सलमान खान, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और शबाना आजमी जैसे कलाकारों को देखकर जवान हैरान रह गए थे। एक नई किताब में इस किस्से का जिक्र किया गया है। बॉलीवुड कलाकारों का एक समूह युद्ध के दौरान सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए करगिल पहुंचा था और घायल सैनिकों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी। डॉ. अरूप रतन बसु की लिखित ‘द करगिल वॉर: सर्जन्स टेस्टिमनी’ में युद्ध के दौरान सेना की एक मेडिकल यूनिट के अंदर का विवरण प्रस्तुत करती है।

पुस्तक में लगातार गोलाबारी के बीच घायल सैनिकों की सर्जरी करने से लेकर हवाई मार्ग के जरिए फिल्मी सितारों को सैनिकों से मिलने के लिए भेजने तक की कहानी शामिल है। मेडिकल यूनिट में उस समय मौजूद रहे डॉक्टर, सलमान खान के मजेदार चुटकुलों, जावेद जाफरी के नृत्य, सुनील शेट्टी की नम आंखों, पूजा बत्रा की इस मुलाकात में उदासीनता और अभिनेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाने की होड़ में लगे सैनिकों के बीच उत्साह का माहौल याद करते हैं। डॉक्टर ने अपनी पुस्तक में लिखा है, 'सुनील शेट्टी अंदर आए, उनके बाद कई और हस्तियां आईं, जिनमें गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी व अभिनेत्री शबाना आजमी भी शामिल थीं। मैंने शरद कपूर को भी पहचान लिया, जो टेलीविजन पर दिखाई देते थे लेकिन उतने मशहूर नहीं थे।'

किस तरह की बातें हुईं

बसु ने उस किस्से के बारे में लिखा, 'फिल्मी सितारे करगिल पहुंच चुके थे। उनके आने का मकसद घायल सैनिकों का मनोबल बढ़ाना था। उन्होंने मरीजों का हालचाल जानना शुरू किया और मैं उनके साथ वार्ड में गया था।' किताब के अनुसार, शबाना, अख्तर और अभिनेता विनोद खन्ना ने घायल सैनिकों के प्रति वास्तविक चिंता दिखाई जबकि सलमान खान, रवीना टंडन, जावेद जाफरी और पूजा बत्रा जैसे अन्य लोग रोजमर्रा की ही तरह बातचीत करते दिखे। उदाहरण के लिए, सलमान खान पूरी मुलाकात के दौरान फालतू के चुटकुले सुनाते रहे।

करगिल में घायल सैनिकों से मिले बॉलीवुड सितारे: नई किताब

डॉक्टर ने लिखा है, 'सलमान यह भी नहीं पता था कि वे करगिल में हैं या द्रास या फिर लेह में। मुझे नहीं लगता कि इससे उन्हें कोई फर्क पड़ा। रवीना टंडन हर मरीज से एक ही बात दोहराती रहीं, ‘हैलो भैया, कैसे हो? क्या तुमने मुझे पहचाना? मैं रवीना हूं।’ जब उन्होंने यह बात आंशिक रूप से बेहोश मरीज से पूछी तो उस सैनिक ने बस अपनी आंखें बंद कर लीं।' लेखक ने किताब में लिखा, 'जावेद जाफरी अपने ब्रेकडांस से अस्पताल के कर्मचारियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।' उन्होंने पुस्तक में लिखा कि एक चीज जो अच्छी थी वह ये कि फिल्मी सितारों को सामने देखकर सैनिकों के चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा था।

फोटो के लिए लगी भीड़

सर्जन ने लिखा कि इन मशहूर हस्तियों की मौजूदगी की खबर पूरे अस्पताल में तेजी से फैल गई और यहां तक कि क्लर्क, धोबी, रसोइया और अन्य लोग, जो पहले कभी वार्ड में कदम तक नहीं रखते थे, वे भी तस्वीरें लेने के लिए वहां पहुंच गए। कुछ सैनिकों से जब उनके युद्धक्षेत्र के अनुभवों के बारे में पूछा गया तो वे अपनी कहानियों में थोड़ा सा मसाला डालकर सुनाते हुए बेहद खुश दिखाई दिए। लेखक ने किताब में लिखा, 'मुझे यह बात पता थी क्योंकि उन्होंने मुझे कुछ दिन पहले भी उन्हीं घटनाओं के बारे में बताया था लेकिन बिना किसी तड़के के। ज्यादातर सैनिकों ने मोर्चे पर वापस जाकर लड़ने की इच्छा जताई। ऐसा लग रहा था कि उनका जज्बा सितारों को भी बहुत प्रभावित कर रहा था। मैंने देखा कि सुनील शेट्टी आंखों से आंसू भी पोंछ रहे थे।'

जो सैनिक मामूली रूप से घायल थे, वे भी अस्पताल में आकर मस्ती करने लगे। जब कमांडिंग ऑफिसर ने घायल सैनिकों को फोटो खिंचवाने के लिए एक बिस्तर से दूसरे बिस्तर पर कूदते देखा तो तुरंत उन्हें छुट्टी देने का आदेश दिया। मशहूर हस्तियों के चले जाने के बाद भी उत्साह बना रहा। लेखक ने पुस्तक में लिखा, 'सैनिक अपनी छाती तानकर इधर-उधर घूम रहे थे, मानो उन्होंने अभी-अभी किसी हिट फिल्म में काम किया हो। जिन लोगों ने सलमान और रवीना टंडन से हाथ मिलाया था, उन्होंने कहा कि वे कुछ दिनों तक हाथ नहीं धोएंगे।' डॉ. अरूप रतन बसु 19 मई से 24 जुलाई, 1999 के बीच करगिल फील्ड अस्पताल में एकमात्र सैन्य सर्जन थे। इस मुश्किल दौर के दौरान बसु ने 250 से ज्यादा सर्जरी की थीं। इनमें दुश्मन देश का एक सैनिक भी था, जिसकी सर्जरी उन्होंने की थी।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार को उनकी सुंदरता की वजह से मिली थी फिल्म जानवर, इस गलती ने करियर को पहुंचाया नुकसान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More