अक्षय कुमार को उनकी सुंदरता की वजह से मिली थी फिल्म जानवर, इस गलती ने करियर को पहुंचाया नुकसान
4 months ago | 5 Views
अक्षय की 13-14 फिल्में लगातार फ्लॉप
सुनील दर्शन ने हाल में विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के करियर और उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। सुनील ने कहा कि अक्षय जब इंडस्ट्री में आए तो वो बहुत हैंडसम थे। करियर के पहले आठ सालों में उन्हें थोड़ी पहचान और प्रोग्रेस मिली, लेकिन इसके बाद 13-14 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं। चाहे वो किसी भी बड़े डायरेक्टर की फिल्म हो। अक्षय मिथुन चक्रवर्ती की तरह हैं, जो बिना देखे हर फिल्म साइन कर लेते थे। इस आदत ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया।

ऐसे मिली जानवर
सुनील ने आगे बताया कि उनकी फिल्म जानवर के लिए उनके पास एक्टर्स की लिस्ट थी जो उनके साथ काम करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार को चुना ये जानते हुए कि उनकी पिछली कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। इस पर सुनील ने कहा कि अक्षय को उन्होंने सिर्फ दो वजहों से जानवर के लिए साइन किया था। पहली वजह कि वो बहुत ही सुंदर हैं और दूसरा कि वो अनुशासित हैं। वो डायरेक्टर के विजन को समझते हैं।
नहीं याद होते डायलॉग
सुनील दर्शन ने ये भी बताया कि अक्षय की डायलॉग याद रखने में दिक्कत होती है। ऐसे में वो प्लेकार्ड का इस्तेमाल करते हैं। डायरेक्टर ने कहा, “शुरुआत में जब वो कम फिल्में करते थे तो ये मैनेज हो जाता था, लेकिन बाद में जब वो ज्यादा काम करने लगे तो दिक्कत बढ़ गई। हमने कई बार उनके लिए प्लेकार्ड्स लगाए ताकि वो पढ़ सकें। ये कोई नई बात नहीं है, इंडस्ट्री में और भी कई एक्टर्स ऐसा करते हैं।”
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद रैंप वॉक पर लौटे अक्षय, हाथ में दिखीं पत्तियां, लोग बोले- कढ़ी पत्ता लेकर क्यों घूम रहे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




