सैयारा की शानदार कमाई के बीच आगे बढ़ी अजय की फिल्म की रिलीज डेट, धड़क 2 से होगा क्लैश
4 months ago | 5 Views
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हुई है। मोहित सुरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ की कमाई की है। सैयारा की शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के बीच अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का क्लैश शाजिया इकबाल की धड़क 2 से होगी।
सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ी
सन ऑप सरदार पहले 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि फिल्म अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। आधिकारिक पोस्ट में कहा गया- हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। सन ऑफ सरदार 2 अब दुनियाभर में 1 अगस्त को रिलीज होगी।
धड़क 2 से होगा अजय की फिल्म का क्लैश
अजय देवगन की टक्कर अब तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 से होगी। धड़क 2 भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धड़क 2 साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है।
सैयारा की बात करें तो यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने कई डेब्यूटेंट लीड फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है। फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। सैयारा को सोशल मीडिया पर भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
ये भी पढ़ें: रणबीर से पहले सलमान खान करने वाले थे राम का रोल, जानिए क्यों कभी रिलीज नहीं हो पाई वो फिल्मGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




