'क्योंकि सास भी...' में स्मृति ईरानी की वापसी पर करण जौहर ने किया रिएक्ट, कहा- ये एक ऐसा शो था जिसने टीवी का...

'क्योंकि सास भी...' में स्मृति ईरानी की वापसी पर करण जौहर ने किया रिएक्ट, कहा- ये एक ऐसा शो था जिसने टीवी का...

4 months ago | 5 Views

टीवी का फेमस फैमिली शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से 25 वर्षों के बाद लौट रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। एकता कपूर के इस शो से स्मृति ईरानी को तुलसी वीरानी के रोल में एक खास पहचान मिली। वहीं, स्मृति भी 15 वर्षों से अधिक समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। ये शो 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब करण जौहर ने स्मृति ईरानी की वापसी पर रिएक्ट किया है।

करण ने की एकता के शो की तारीफ

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के प्रोमो को देखकर फैंस ही नहीं, बल्कि फिल्म मेकर करण जौहर भी खुद को रोक नहीं पाए। करण ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इस शो को वापस लाने के लिए एकता कपूर की सराहना की। उन्होंने लिखा, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी - एक शो। कई पीढ़ियां। अनगिनत यादें। व्यक्तिगत रूप से एक ऐसा शो जिसने भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदल दिया और इसका सारा श्रेय @ektarkapoor को जाता है!!!'

Star Plus Show Jhanak to go off air Smriti Irani Show will take place  suggests report बंद हो जाएगा स्टार प्लस का शो 'झनक', 'क्योंकि सास भी कभी  बहू थी 2' लेगा

इतनी फीस चार्ज कर रही हैं स्मृति

सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की फीस को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं। साल 2000 में तुलसी को प्रति एपिसोड के लिए 1,800 रुपये मिलते थे। लेकिन सीजन 2 के लिए उनकी फीस सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्मृति प्रति एपिसोड के 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इस बार एकता कपूर के इस धारावाहिक के सिर्फ 150 एपिसोड आएंगे। ऐसे में अगर 14 लाख के हिसाब से एक्ट्रेस की टोटल कमाई देखी जाए तो वह 210,000,000 यानी 21 करोड़ रुपये होगी।हालांकि, स्मृति की 14 लाख रुपये फीस चार्ज को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: बॉबी डार्लिंग ने बताया सुशांत की तरह आते हैं सुसाइड करने के ख्याल, एकता कपूर के पैरों में गिरकर मांगा काम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More