बॉबी डार्लिंग ने बताया सुशांत की तरह आते हैं सुसाइड करने के ख्याल, एकता कपूर के पैरों में गिरकर मांगा काम

बॉबी डार्लिंग ने बताया सुशांत की तरह आते हैं सुसाइड करने के ख्याल, एकता कपूर के पैरों में गिरकर मांगा काम

4 months ago | 5 Views

ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग को अपने प्रियंका चोपड़ा स्टारर की फैशन समेत कई फिल्मों में देखा होगा। बॉबी 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और पिछले चार सालों से मुंबई में काम की तलाश कर रही हैं। बॉबी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और डिप्रेशन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सुशांत की तरह सुसाइड करने की इच्छा हुई है। काम के लिए उन्होंने एकता कपूर को भी मैसेज किया था।

सुशांत की तरह सुसाइड

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बॉबी ने अपनी हालत को लेकर बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं, और इतनी निराश हो चुकी हैं कि सुसाइड के ख्याल आने लगे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने एकता कपूर को मैसेज किया और बोला कि मैं उनके पैरों पर गिरती हूं, मुझे काम की सख्त जरूरत है। मैं डिप्रेशन में हूं, मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह सुसाइड कर लूं।” बॉबी ने बताया कि उन्होंने एकता को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ में काम किया था, जो एक सुपरहिट फिल्म रही थी। उन्होंने कहा, “बेशक रितेश देशमुख का उसमें बहुत अच्छा काम था, पर टीमवर्क से ही फिल्म चलती है। मैं कोई ऐश्वर्या राय नहीं हूं, लेकिन मैंने भी मेहनत की है।”

सुशांत की तरह सुसाइड कर लूं', बॉबी ने झेला डिप्रेशन, एकता से मांगा काम,  कहा- पैर पड़ती हूं... - Bobby darling begging for work messaged ekta kapoor  asked role battling depression said

चार साल बाद लौटीं मुंबई

बॉबी ने मुंबई छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें डर था कि वो यहां कर कोई गलत कदम न उठा लें इसलिए वो मुंबई छोड़कर चली गई थीं। अब चार साल बाद वह फिर से मुंबई लौटी हैं, लेकिन काम की तलाश अब भी जारी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “काम मांग रही हूं, काम चाहिए। मुंबई में रहकर अगर काम नहीं किया, तो क्या किया? मैं फिर से बार में जाकर डांस नहीं कर सकती।” बॉबी ने फिल्ममेकर्स से उन्हें काम देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: आर माधवन ने अपनी फिल्म RHTDM का बचाव करते हुए कहा, हर हीरो ने किसी ने किसी महिला को थप्पड़ मारा है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More