समानता को पॉजिटिव मानने वालों को कंगना रनौत ने बताया मुर्ख, कहा- अंबानी जी मेरे बराबर नहीं
4 months ago | 5 Views
कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले तो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कमेंट करती थीं, लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स को लेकर भी शॉकिंग स्टेटमेंट दे रही हैं। कंगना ने अब बतौर सांसद अपनी लाइफ और देश में सोशल मुद्दों को लेकर अंडरस्टैंडिंग पर भी बात की। कंगना से इक्वलिटी यानी समानता को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने केवल मूर्खों की एक पीढ़ी पैदा की है।
अंबानी के बराबर नहीं
कंगना ने आगे इंटरव्यू लेने वाले से कहा, ‘आपका इस फिल्ड में मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस है। आप मेरे बराबर नहीं हैं जब आर्ट की बात आती है। मैं अपनी मां के बराबर नहीं हूं। मैं अंबानी जी के बराबर नहीं हूं। वह मेरे बराबर नहीं हैं क्योंकि मेरे पास 4 नेशनल अवॉर्ड्स हैं। सब अलग हैं और हम सबसे कुछ भी सीख सकते हैं।’
कंगना ने आगे कहा, 'जब मैं एक लैब्राडोर के पास बैठती हूं तो मुझे लगता है कि इसमें मुझसे ज्यादा सहनशीलता है। मैं उसके बराबर नहीं हूं। एक बच्चे, एक महिला के बराबर नहीं हो सकता। एक महिला, आदमी के बराबर नहीं हो सकती। एक आदमी, परिवार के बड़े बूढ़े के बराबर नहीं हो सकता। हम सबके अलग किरदार हैं और हम सब अलग हैं।'
मूर्ख ही मिल रहे
कंगना का कहना है कि बराबरी का जो कॉन्सेप्ट है वो हमें सिर्फ मूर्खों की पीढ़ी दे रहा है। उन्हें लगता है वो परफेक्ट हैं, 'उन्हें सब पता है। वे अपने बॉस के प्रति भी सम्मान नहीं रखते, जिनके पास उसी फिल्ड में 25 साल का एक्सपीरियंस होगा। इसका रिजल्ट है कि हमें मूर्ख ही मिल रहे हैं जिन्हें प्रमोशन नहीं चाहिए और ना काम।'
फिल्म इंडस्ट्री में इक्वलिटी को लेकर बोलीं
फिल्म इंडस्ट्री में इक्वलिटी को लेकर कंगना ने कहा, 'पहले आदमी और महिला के बीच भेदभाव फिजिकली पॉवर को लेकर किया जाता था। आज एक्टर और एक्ट्रेसेस सब एक जॉब कर रहे हैं। अगर दोनों बराबर काम कर रहे हैं तो क्यों उन्हें बराबरी का स्टेटस नहीं मिल रहा है।'
कंगना ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं लंबे समय से इस मुद्दे पर बात कर रही हूं, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया। यह एक होपलेस प्लेस है। मैंने अपने करियर में सब लगा दिया है। मुझपर 2 केस हैं। मैंने मीटू मूवमेंट शुरू किया। मैंने पे पैरिटी के खिलाफ लड़ाई की और खान, कपूर कुमार की फिल्मों को रिजेक्ट किया है।




