फराह खान के कुक दिलीप की जेब से निकला उनका क्रेडिट कार्ड, कहा- 'हे भगवान, चोर है यह आदमी!'
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फराह खान के व्लॉग्स में उनसे ज्यादा उनके कुक दिलीप की चर्चा होती है। फराह का कुछ भी अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। फराह, दिलीप के साथ हर बार या तो किसी स्टार्स के घर पर जाती हैं, या तो कोई न कोई उनके घर पर मेहमान बनकर आता है। अपने हालिया व्लॉग में, फराह अचानक ही बिताए एक्टर अंकित गुप्ता के घर अचानक पहुंच गईं। फराह को अपने घर पर देखकर अंकित काफी खुश हुए। फराह ने देखा कि अंकित के किचन में जरूरी सामान भी नहीं है। ऐसे में अंकित की मदद करने के लिए, फराह और दिलीप उनके लिए एक तवा खरीदने के लिए वहां रुक गए।
फराह खान ने दिलीप को कहा चोर
दिलीप और फराह खान के बीच दुकान पर भी लड़ाई हो गई। फराह सोच रही थीं कि उन्हें तवा खरीदना चाहिए या नहीं। दिलीप ने हामी भर दी, और फराह ने कहा कि वह अपने कुक की तनख्वाह से तवे का पैसा काट लेंगी। दिलीप ने प्यार से जवाब दिया, 'आप देंगे ना।' फराह ने दिलीप का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'ठीक है दिलीप, इसके पैसे दे दो।' दिलीप ने अपना क्रेडिट कार्ड निकाला और कहा, 'हां, ठीक है, आपका कार्ड मेरे जेब में है।'
दिलीप की जेब से निकला फराह का क्रेडिट कार्ड
अपना क्रेडिट कार्ड दिलीप के पास देखकर फराह खान चौंक जाती हैं। वह दुकान की तरफ दौड़ीं और दिलीप से उनकी जेब से उनका कार्ड निकालने को कहा। उन्हें हैरानी तब हुई जब दिलीप ने अपने बटुए से फराह का कार्ड निकाल लिया। फराह ने कहा, 'हे भगवान, यह आदमी! चोर है यह आदमी।' फराह का ये व्लॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: 91 की आशा भोसले की डेथ की खबर ने फैंस को किया हैरान, बेटे आनंद भोसले ने बताया अफवाह




