काजोल ने कहा- सलमान खान की स्टार पावर को कोई छू भी नहीं सकता, शाहरुख-आमिर को बताया प्रोफेशनल

काजोल ने कहा- सलमान खान की स्टार पावर को कोई छू भी नहीं सकता, शाहरुख-आमिर को बताया प्रोफेशनल

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम कर अपनी परफॉरमेंस से इम्प्रेस किया है। अब एक्ट्रेस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। फिल्म को प्रोमोट करने के दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में बात की। एक्ट्रेस इंडस्ट्री के इन तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान की स्टार पावर और औरा किसी दूसरे एक्टर से मैच नहीं किया जा सकता।

काजोल ने सलमान को बताया सबसे बड़ा स्टार

हाल में Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने शाहरुख खान और आमिर खान को प्रोफेशनल और जुनूनी एक्टर्स बताया। एक्ट्रेस ने कहा ये एक्टर्स अपने काम के प्रति समर्पित हैं और इसे गंभीरता से लेते हैं। लेकिन सलमान खान स्टारडम अलग ही है। काजोल कहती हैं। "सलमान तो सलमान खान हैं। आप इस बात पर बहस नहीं कर सकते। वह इतने सालों से एक जैसे ही बने हुए हैं और यह अपने आप में  विश्वास से परे बात है। यहां तक ​​कि आमिर ने भी एक बार कहा था, 'सलमान सच में मुझसे बड़े स्टार हैं, क्योंकि उनकी फिल्म चाहे कैसा भी परफॉर्म करे, वह 100 करोड़ रुपये पार कर ही जाती है। और उनके फैंस उन्हें पागलों की तरह चाहते करते हैं।'" 

Salman Khan Kajol,काजोल ने कहा- सलमान खान की स्टार पावर को कोई नहीं छू सकता...  शाहरुख और आमिर को क्यों देना चाहती हैं ट्रॉफी? - kajol says no actor can  touch salman

कोई छू भी नहीं सकता सलमान का स्टारडम

काजोल को जब बताया गया कि अक्षय कुमार की भी 18 फिल्में 100 करोड़ पार की है, जितनी सलमान की हैं। इस पर काजोल ने कहा, "वाह, ये तो शानदार है। लेकिन जब हम प्योर स्टार पावर की बात करते हैं, तो सलमान को कोई छू भी नहीं सकता, अक्षय भी इस बात से सहमत होंगे।"

बता दें, काजोल और सलमान खान ने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त थी। काजोल बिग बॉस के मंच पर सलमान के साथ देखी गई हैं।

ये भी पढ़ें: CBFC ने आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के इन शब्दों को बदला, डिस्क्लेमर में जोड़ा पीएम मोदी का कोट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More