CBFC ने आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के इन शब्दों को बदला, डिस्क्लेमर में जोड़ा पीएम मोदी का कोट

CBFC ने आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के इन शब्दों को बदला, डिस्क्लेमर में जोड़ा पीएम मोदी का कोट

5 months ago | 5 Views

CBFC आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म अगले दो दिनों में, यानी 20 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। हाल में खबर सामने आई थी कि मेकर्स को फिल्म के लिए CBFC का सर्टिफिकेट लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। CBFC बोर्ड फिल्म में कुछ बदलाव चाहता था जिसके लिए आमिर तैयार नहीं थे। अब खबर सामने आई है कि बोर्ड की तरफ से फिल्म के कुछ शब्द बदलने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने जैसे बदलाव किए गए हैं।

फिल्म में जोड़ा गया पीएम नरेंद्र मोदी का नाम

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म में इस्तेमाल शब्द 'बिजनेस वुमन' को बदल कर 'बिजनेस पर्सन' करने को कहा, एक जगह 'माइकल जैक्सन' की जगह 'लवबर्ड्स' और एक अन्य सीन में 'कमल' का विजुअल था जिसकी जगह 'लोटस' शब्द के इस्तेमाल करने की बात कही। इसके अलावा कमिटी ने फिल्म के पुराने डिस्क्लेमर को हटाने की बात कहते हुए एक नए डिस्क्लेमर को जोड़ने को कहा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का कोट शामिल किया गया है। इन सभी बदलाव के बाद फिल्म को CBFC की तरफ से U/A 13+ का सर्टिफिकेट दिया है। मलतब इस फिल्म को सभी उम्र के लोग देख सकते हैं। 13 साल के छोटे बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ ये फिल्म देखने की अनुमति है।

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' में जोड़ा गया PM मोदी का कोट, इन बदलावों के  बाद सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म | Aamir khan sitaare zameen par passed  from cbfc

रिलीज

बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल बताई गई है। इस खेल-कॉमेडी ड्रामा फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से 10 एक्टर्स अपना डेब्यू कर रहे हैं। उनके नाम हैं आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। ये फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार इसलिए करते हैं साल में 4 फिल्में, ट्रोल्स को ऐसे दिया जवाब
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More