परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर बोले जॉनी लीवर; 'मामले को सुलझाएं क्योंकि…'

परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर बोले जॉनी लीवर; 'मामले को सुलझाएं क्योंकि…'

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हैं। लोग सोशल मीडिया पर परेश रावल से फिल्म ना छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। अब अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि परेश रावल को फिल्म छोड़ने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

हेरा फेरी से परेश रावल के एग्जिट के बारे में क्या बोले जॉनी लीवर

जूम से खास बातचीत में जॉनी लीवर ने कहा, “मुझे लगता है कि कर लेना चाहिए उनको फिल्म, बैठकर बातें करें, मामले को सुलझाएं क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसे उनके बिना। तो बात करके सुलझा लेना चाहिए, मेरी नजर में तो यही सही है।”

जॉनी लीवर ने ये भी बताया कि हेरी फेरी के आनेवाले सीक्वल में उनका स्पेशल रोल होगा। उन्होंने कहा, "मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है, कि आप बुक्ड हो गए हो।"

हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर बोले जॉनी लीवर, 'उनके बिना मजा  नहीं आएगा' - johny lever feels paresh rawal should be part of hera pheri 3  confirms

हाउसफुल 5 के बारे में क्या बोले जॉनी

बता दें, जॉनी लीवर फिर हेरा फेरी का हिस्सा थे। वहीं, जॉनी लीवर जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म हाउसफुल 5 का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “इस बार इतना ज्यादा मजा आनेवाला है कि फैंस सोच भी नहीं सकते। सबका किरदार एक से बढ़कर एक है, स्टोरी बिल्कुल अलग है और कॉमेडी से भरी हुई है। फैंस हंसते-हंसते थक जाएंगे, ये गारंटी है।”

ये भी पढ़ें: 13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई, 26 साल की उम्र में डायरेक्टर ने जीता नेशनल अवार्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More