जया बच्चन को अमिताभ के टैलेंट पर था भरोसा, जावेद अख्तर बोले- उनकी पत्नी बनने से पहले...

जया बच्चन को अमिताभ के टैलेंट पर था भरोसा, जावेद अख्तर बोले- उनकी पत्नी बनने से पहले...

4 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। पर अमिताभ बच्चन के जीवन में भी एक दौर था जब वो स्ट्रगल कर रहे थे। जंजीर फिल्म से पहले उनकी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में आ रही थीं। हालांकि, उस वक्त भी जया बच्चन को अमिताभ बच्चन पर भरोसा था। जया बच्चन को पता था कि अमिताभ बच्चन एक दिन सुपरस्टार जरूर बनेंगे।

जया बच्चन को था अमिताभ बच्चन पर भरोसा

हुक ग्लोबल से खास बातचीत में जावेद अख्तर ने बताया कि उस वक्त कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन की क्षमता को पहले ही पहचान लिया था। जावेद अख्तर ने उन्हें (अमिताभ) एक ऐसा ज्वालामुखी बताया जो फटने को तैयार था। जावेद अख्तर ने बताया कि उन लोगों में जया बच्चन भी शामिल थीं। उस वक्त अमिताभ बच्चन और जया की शादी नहीं हुई थी। जया अमिताभ के टैलेंट का बहुत सम्मान करती थीं।

लगातार 11 फ्लॉप देने के बावजूद अमिताभ बच्चन को कैसे मिली 'जंजीर'? जावेद  अख्तर ने बताई वजह - javed akhtar on casting amitabh bachchan in 1973  blockbuster zanjeer amid his flop movies

जावेद बोले, अलग ही नजर आती थी अमिताभ की परफॉर्मेंस

जावेद ने कहा कि उनकी पत्नी बनने से पहले ही जया बच्चन ने उनके टैलेंट को पहचान लिया था और उनके काम का बहुत सम्मान करती थीं। जावेद अख्तर ने बताया फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी को भी उनपर भरोसा था और उनकी लगातार फ्लॉप्स के बाद भी वो उन्हें कास्ट करते रहे। जावेद ने कहा कि बेकार लिखी फिल्मों में भी अमिताभ की परफॉर्मेंस अलग ही नजर आती थी। जावेद अख्तर ने कहा कि जो लोग उन्हें करीब से देखते थे उन्हें पूरा भरोसा था कि वो एक बड़े सितारे बनने की राह पर थे- बस सही मौके का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ने अहान पांडे को बताया चेन स्मोकर, कहा- 'मैं उससे नफरत करना चाहता था…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More