जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने कर लिया था ब्रेकअप, बोलीं- धर्म को लेकर अब दोनों के बीच…
5 months ago | 5 Views
जैस्मिन भसीन और अली एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला ले चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन ने बताया कि बिग बॉस में जाने से पहले दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। दोनों को प्यार था पर खुद से झूठ बोल रहे थे। फिर अली को लगा कि एक बार साथ होने की कोशिश होनी चाहिए। जैस्मिन ने यह भी बताया कि धर्म से जुड़ी बातों पर दोनों ने आपसी समझ बना ली है जो लोग इस पर नेगेटिव बोलते हैं उन्हें शरम आनी चाहिए।
शो से पहले किया था ब्रेकअप
जैस्मिन ने इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में बताया, 'अली और मैं दोस्तों की तरह मिले थे। फिर बिग बॉस हुआ। मैं शो पर जा रही थी, इसके पहले हमने डिसकस किया कि साथ रहना तो हमारे लिए ऑप्शन नहीं है। फिर वह शो पर आया और बोला कि चलो एक ट्राई करके देखते हैं। हमें प्यार तो हमेशा था पर मानने को तैयार नहीं थे और उस वक्त इस चीज के लिए राजी नहीं थे।'

की थी सिर्फ दोस्त बने रहने की कोशिश
जैस्मिन आगे बताती हैं, 'हम बहुत अच्छे दोस्त थे,एक-दूसरे के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है, फिर हमको लगा कि थोड़ी दूरी जरूरी है ताकि हम मूव ऑन कर सकें। हमें अगर यह क्लैरिटी थी कि हम दोनों पार्टनर्स की तरह साथ नहीं रह सकते और साथ में फ्यूचर नहीं है तो एक-दूसरे को हर्ट करने का, रिलेशनशिप में आकर इसे टॉक्सिक बनाने का क्या मतलब था? बेस्ट फ्रेंड्स बने रहना बेहतर था। आखिरकार इमोशंस ऐसे होते हैं कि कोई आपके आसपास हो तो मूवऑन करना मुश्किल होता है। ब्रेक में अली को लगा कि एक मौका देना चाहिए जबकि मैं हमेशा से राजी थी।'
किसी की राय से नहीं पड़ता है फर्क
जैस्मिन और अली का धर्म अलग है। इस बात पर लोग उनके रिश्ते को भी जज करते हैं। इस पर जैस्मिन बोलीं, 'रिश्ता हम दोनों के बीच है, हमारे बीच अंडरस्टैंडिंग है, हम इस पर बात कर चुके हैं। हम एक कॉमन नतीजे पर भी पहुंच चुके हैं, हमने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार कर लिया है जैसे हम हैं तो किसी की राय मैटर नहीं करती। फिर भी लोग अगर नेगेटिव ओपिनियन देते हैं जिससे हमारा रिश्ता प्रभावित हो जाए तो शरम आनी चाहिए। ऐसे लोग अपनी मूर्खतापूर्ण राय अपने पास रख सकते हैं। '
ये भी पढ़ें: गर्दन पर बैंडेज, चेहरे पर कमजोर और आंखों में आंसू…शोएब इब्राहिम ने दिखाई दीपिका की झलकHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




